30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IN PICS: पिपरा में सुपुर्द-ए-खाक हुए झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे CM हेमंत सोरेन

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी (74) को रविवार (4 अक्टूबर, 2020) को मधुपुर स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. पैतृक गांव पिपरा में दोपहर बाद जोहर की नमाज अता करने के बाद पिपरा कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी दी गयी.

मधुपुर (बलराम) : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी (74) को रविवार (4 अक्टूबर, 2020) को मधुपुर स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. पैतृक गांव पिपरा में दोपहर बाद जोहर की नमाज अता करने के बाद पिपरा कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी दी गयी. इससे पहले शनिवार की रात को उनके पार्थिव शरीर को राजधानी रांची से मधुपुर ले जाया गया.

रविवार सुबह पथलचपटी स्थित आवास में कुछ देर के लिए उनके शव को रखा गया. यहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये. इसके उपरांत पैतृक गांव पिपरा ले जाया गया, जहां पिपरा कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का शनिवार को रांची स्थित मेदांता अस्पताल में हो गया था. 23 सितंबर को सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था.

इस दौरान जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. शुक्रवार को दोबारा जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके एक दिन बाद शनिवार की शाम 3:50 बजे हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. डॉक्टर के अनुसार उन्हें मधुमेह के अलावा किडनी की भी बीमारी थी. शनिवार देर शाम स्वर्गीय अंसारी के पार्थिव शरीर को इनके विधानसभा क्षेत्र मधुपुर ले जाया गया.

Also Read: झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन, कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में हुए थे भर्ती

स्व अंसारी का जन्म 23 जुलाई, 1947 को मधुपुर के पिपरा गांव में हुआ था. उनके निधन पर राज्य सरकार ने रविवार व सोमवार को दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इसके चलते सोमवार को भी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक चुने गये थे. वह वर्ष 1995, 2000, 2010 और 2019 में झामुमो के टिकट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे.

Undefined
In pics: पिपरा में सुपुर्द-ए-खाक हुए झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे cm हेमंत सोरेन 6

वर्ष 2004 में वह विपक्ष के नेता भी थे. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में वह चार बार मंत्री रहे. वर्ष 2009 में शिबू सोरेन के नेतृत्व में गठित सरकार में हाजी हुसैन अंसारी पहली बार मंत्री बने थे. इसके बाद वह झामुमो के समर्थन से बनी अर्जुन मुंडा की सरकार व हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली पिछली सरकार में भी मंत्री थे. वर्ष 2020 में महागठबंधन की सरकार बनने पर इन्हें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया था. वह हज कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके थे.

Also Read: 15 साल नौ माह तक मधुपुर के विधायक रहे हाजी, आज पिपरा में होगा अंतिम संस्कार

हाजी हुसैन अंसारी को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पिपरा गांव स्थित उनके मकान से जब दिवंगत मंत्री का जनाजा निकला, तो सड़क पर मानो लोगों का सैलाब आ गया. जो कब्रिस्तान तक जा सकते थे, वे जनाजे के साथ गये. जो नहीं जा सकते थे, अपने-अपने मकान की छतों से लोकप्रिय नेता की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे थे. मंत्री का पार्थिव शरीर जब कब्रिस्तान पहुंचा, तो लोगों की आंखें नम थीं.

Undefined
In pics: पिपरा में सुपुर्द-ए-खाक हुए झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे cm हेमंत सोरेन 7
Undefined
In pics: पिपरा में सुपुर्द-ए-खाक हुए झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे cm हेमंत सोरेन 8
Undefined
In pics: पिपरा में सुपुर्द-ए-खाक हुए झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, श्रद्धांजलि देने पहुंचे cm हेमंत सोरेन 9

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel