22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में लोहरदगा के लक्ष्मण ने रिम्स में दे दी जान, बंगाल की युवती ने होटल की छत से लगायी छलांग

झारखंड की राजधानी रांची में दो लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की. इनमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. एक पुरुष है और दूसरी महिला. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में लोहरदगा निवासी लक्ष्मण कुमार ने तीसरे तल्ले से कूदकर जान दे दी.

झारखंड की राजधानी रांची में दो लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की. इनमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. एक पुरुष है और दूसरी महिला. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में लोहरदगा निवासी लक्ष्मण कुमार ने तीसरे तल्ले से कूदकर जान दे दी. उधर, अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक होटल में ठहरी कोलकाता की युवती ने छत से छलांग लगा दी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिम्स में तीसरे तल्ले से कूदकर आत्महत्या

रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग (डी-वन वार्ड) में भर्ती लोहरदगा निवासी लक्ष्मण कुमार ने रविवार की देर रात करीब एक बजे रिम्स के तीसरे तल्ला से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया गया है कि वह खिड़की से कूद गया. तीसरे तल्ला से गिरने के कारण उसके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गयी. लोगों ने इसकी सूचना गार्ड्स को दी.

होमगार्ड और सैफ के जवानों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया

सूचना मिलने पर रिम्स के होमगार्ड्स और सैफ के जवानों ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मरीज 19 मई की रात को न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ अनिल कुमार की यूनिट में भर्ती हुआ था. सिर में चोट लगने के कारण खून का थक्का जमा हुआ था, जिसका इलाज चल रहा था.

ट्रॉमा की वजह से स्ट्रेस में आ जाते हैं मरीज : डॉ सीबी सहाय

वहीं, विभागध्यक्ष डॉ सीबी सहाय ने बताया कि मरीज की स्थिति उतनी खराब नहीं थी कि सर्जरी करनी पड़े. दवाएं दी जा रहीं थीं. ट्रॉमा के कारण मरीज कई बार स्ट्रेस में आ जाते हैं और इस तरह का कदम उठा लेते हैं. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट का निर्देश- रिम्स में 28 मरीजों की मौत के केस में जांच कमेटी गठित करे सरकार, जानें पूरा मामला

नशे में धुत युवती ने होटल की छत से लगायी छलांग

उधर, अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बंगाल की एक युवती ने होटल शुभम की छत से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल स्थिति में उसे राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवती का नाम पूजा बताया जा रहा है. उसके बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने बताया है कि जिस वक्त उसने छलांग लगायी, वह नशे में धुत थी. चूंकि उसकी स्थिति गंभीर है, उससे पूछताछ नहीं हो पायी है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel