28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : डायबिटीज के उपचार की नयी तकनीक पर व्याख्यान आज से

Ranchi News : रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) के तहत दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन नगरा टोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में किया गया है. सेमिनार 23 मार्च तक चलेगा.

रांची. रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) के तहत दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन नगरा टोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में किया गया है. सेमिनार 23 मार्च तक चलेगा. इसमें देश के प्रसिद्ध डायबिटीज रोग विशेषज्ञ बीमारी के इलाज और उसकी नयी तकनीक पर व्याख्यान देंगे. आयोजन समिति के सचिव डॉ विनय ढ़ढानिया और डॉ अजय छाबड़ा ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में श्रीनगर से डॉ एएच जरगर, हरियाणा से डॉ संजय कालरा, मुंबई से डॉ विजय पानिकर व डॉ दीपक के जुमानी और कोलकाता से डॉ एके सिंह व डॉ जेजे मुखर्जी सहित कई डॉक्टर सम्मिलित होंगे.

डायबिटीज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही

उन्होंने बताया कि डायबिटीज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. टाइप-वन डायबिटीज पीड़ितों की संख्या भी झारखंड में बढ़ी है. इसकी रोकथाम के लिए आरएसएसडीआइ लगा हुआ है. पीड़ितों को मुफ्त इंसुलिन और ग्लूकोमीटर उपलब्ध कराया जा रहा है. डायबिटीज के उपचार में भोजन और जीवशैली में तालमेल बढ़ाने की जानकारी दी जायेगी. आयोजन को सफल बनाने में डॉ डीके सिंह, डॉ रश्मि सिंह, डॉ नुपुर वाणी, डॉ मनोज बदानी, डॉ गगन गुंजन और डॉ विनित जगनानी लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel