रांची. शहर को सुंदर केवल रांची नगर निगम नहीं बना सकता है. यह शहर सुंदर तभी होगा, जब यहां के नागरिक इसे सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे. उक्त बातें रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने कही. श्री गौरव ने कहा कि निगम द्वारा निरंतर वार्ड में सफाई अभियान चलाया जाता है, बावजूद इसके नालियां जाम हैं. यह चिंताजनक बात है. साथ ही सोचने वाली बात यह है कि नालियों को जाम कौन कर रहा है. जिस दिन लोग अपने घर से निकले पॉलिथीन व अन्य चीजों को नालों में नहीं डालेंगे, जलजमाव की आधी से अधिक समस्या खुद-ब-खुद दूर हो जायेगी.
नालियों को कराया जायेगा अतिक्रमणमुक्त
बारिश में हो रहे जलजमाव को लेकर प्रशासक ने कहा कि जलजमाव क्यों हो रहा है, इसके लिए जांच टीम का गठन किया जा रहा है. जांच टीम सभी वार्डों में जाकर नालों की स्थिति को देखेगी. जलजमाव के कारणों का पता लगाया जायेगा. अगर इस दौरान अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
सफाई व्यवस्था को बनायेंगे मॉडल
प्रशासक ने कहा कि राजधानी होने के कारण यहां की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. घरों से प्रतिदिन कूड़े का उठाव हो, यह सुनिश्चित करायेंगे. आमलोगों से भी हमारी अपील है कि वे घरों से निकले कूड़े को इधर-उधर फेंकने के बजाय निगम के कूड़ा वाहन को ही दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है