रांची. सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान की प्रतिनियुक्ति छह माह बढ़ाने के लिए गृह विभाग के अवर सचिव राम लखन राम ने होमगार्ड के रांची समादेष्टा को पत्र लिखा है. कहा है कि गृह, कारा, आपदा प्रबंधन विभाग में प्रतिनियुक्त के लिए कुल 34 गृह रक्षकों को अगले छह माह यानी एक अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 तक अवधि विस्तार पर विभाग के प्रधान सचिव का आदेश प्राप्त है. पत्र में जिन 34 होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति बढ़ाने का नाम समादेष्टा को भेजा गया है, उनमें एक का नाम कमल महतो (2403) है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक कमल महतो 31 दिसंबर 2024 में ही सेवानिवृत्त हो गये थे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान रघु राम का भी मामला सामने आया था, जो सेवानिवृत्ति के दो साल बाद तक गृह विभाग में काम कर रहा था. जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद उक्त जवान को गृह विभाग से हटाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

