रांची. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं अलग-अलग समय में एक या दो बार वज्रपात के साथ हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश के भी आसार हैं. इधर, मंगलवार को मांडर स्थित गोरखो गांव में बारिश के दौरान वज्रपात से 25 वर्षीय महिला अंजलि कच्छप की मौत हो गयी. जबकि, अर्थराज एक्का और ममता कुजूर घायल हो गये. ये लोग बारिश के दौरान खेत से घर लौट रहे थे.
24 व 25 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से 24 और 25 जुलाई को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 24 जुलाई को मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश होगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन इलाकों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. जबकि, इसी दिन बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. रांची में भी बादल छाये रहेंगे व मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम विभाग ने 25 जुलाई को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, देवघर, जामताड़ा और दुमका में भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन इलाकों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. जबकि रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह कोडरमा, गोड्डा, पाकुड़ व साहिबगंज में भी वज्रपात के साथ मध्यम व भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इन इलाकों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.
24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गुमला में
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गुमला में 145.5 मिमी दर्ज की गयी है. मंगलवार को रांची में दोपहर बाद लगभग छह मिमी बारिश हुई, जबकि सबसे अधिक देवघर में 14 मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में 27 जुलाई तक बादल व वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश के संकेत हैं.
राज्य में अब तक 640.8 मिमी बारिश हो गयी
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक जून 2025 से अबतक 640.8 मिमी बारिश हो गयी है. जबकि सामान्य वर्षापात 403.4 मिमी है. यानि राज्य में 59 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम में इस दरम्यान 1043.8 मिमी तथा रांची में 860.5 मिमनी बारिश हो गयी है. वहीं, अब भी देवघर में 10 प्रतिशत, गोड्डा में 13 प्रतिशत तथा पाकुड़ में 15 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है