23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : 2 दिन में वज्रपात से 15 लोगों की मौत, 20 झुलसे, 10 पशुधन की भी मौत

Lightning Kills 14 in Jharkhand: झारखंड में मानसून की बारिश जारी है. इस बीच आसमान से भी कहर बरस रहा है. वज्रपात से लगातार लोगों की मौतें हो रहीं हैं. सिर्फ 2 दिन में अब तक 14 लोगों की मौत हो गयी है. 14 लोग झुलस गये हैं. 10 पशुधन की भी मौत हो गयी है. झारखंड के किन-किन जिलों में वज्रपात से सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं, पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

Lightning Kills 14 in Jharkhand: झारखंड में 2 दिन में वज्रपात से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी है. 20 लोग झुलस गये हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. आकाशीय बिजली गिरने से 10 पशुधन की भी मौत हुई है. मौतें रविवार ओर सोमवार को हुईं. सोमवार को पलामू के नौडीहा बाजार और पांकी में वज्रपात से एक किसान और एक महिला की मौत हो गयी. इससे पहले रविवार को गोड्डा में एक बच्ची की, पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में 14 साल के छात्र की, दुमका के सरैयाहाट और जरमुंडी में 1-1 महिला की मौत हो गयी. गिरिडीह में वज्रपात से एक व्यक्ति एवं दो पशुओं की मौत हुई. भरनो में किसान की मौत हुई और 4 लोग घायल हो गये. लोहरदगा और गुमला जिले में सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. सेन्हा में 12 वर्षीय बच्चे की, कैरो में महिला की, कुड़ू में एक व्यक्ति की मौत हुई है. गुमला जिले में 3 लोगों की, तो दुमका जिले में 2 महिलाओं की मौत हुई है.

नौडीहा बाजार में वज्रपात से किसान की मौत

पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डागरा पंचायत के डगरा गांव में सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे अचानक बारिश शुरू हो गयी. इसी दौरान गर्जन के साथ वज्रपात हुआ. खेत का जुताई कर रहे किसान कामेश्वर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र योगेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. वह घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर खेत की जुताई कर रहा था. परिजन आनन-फानन में उसे छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे. उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक योगेंद्र सिंह इकलौता पुत्र था. उसके पिता दिव्यांग हैं.

साहिबगंज के मेहंदीपुर में वज्रपात से वृद्ध की गयी जान

साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में वज्रपात से वृद्ध की मौत हो गयी. मेहंदीपुर निवासी कुबराज टुडू तालाब में स्नान करने गया था. इसी दौरान वज्रपात से उसकी मौत हो गयी.

पांकी में वज्रपात से महिला की मौत

पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के ढूब पंचायत के बरवाडीह गांव में सोमवार को दोपहर बाद वज्रपात से 55 वर्षीय सावित्री देवी की मौत हो गयी. वह शिवनाथ साव की पत्नी थी. सावित्री देवी गांव के पास टांड़ में महुआ के पेड़ के बगल में खड़ी थीं. तभी अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला के बड़ाजुड़ी की महिला वज्रपात से घायल

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र की बड़ाजुड़ी पंचायत अंतर्गत पूरनापानी गांव निवासी रघु सिंह की पत्नी मंगली सिंह (45) रविवार की रात वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं. परिजनों ने उन्हें सोमवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है. चिकित्सक डॉ रामचंद्र सोरेन ने बताया कि मंगली सिंह का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत सामान्य है. आवश्यकता पड़ी, तो एमजीएम अस्पताल रेफर किया जायेगा.

गुमला के बसिया में वज्रपात से दंपती घायल

गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के तुरबुंगा गांव निवासी एतवा लोहरा (40) और उसकी पत्नी सुगंती देवी (37) वज्रपात की चपेट में आने से सोमवार को घायल हो गये. परिजनों ने उन्हें रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना सोमवार की अहले सुबह लगभग चार बजे की है. जिस वक्त घटना हुई, दंपती अपने घर में सो रहे थे.

गोड्डा में 9 साल की बच्ची की मौत

गोड्डा जिले के देवडांड प्रखंड अंतर्गत बाघमारा गांव में रविवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब गायत्री तेज बारिश और मेघगर्जन के दौरान घर के बाहर खूंटी से बंधी बकरी को अंदर लाने गयी थी. इसी दौरान आकाशी बिजली गिरी और वह बेहोश हो गयी. गोड्डा सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. माता-पिता की तीसरी संतान गायत्री की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें : IMD Red Alert: सावधान! कोल्हान में होगी अत्यंत भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

गोइलकेरा में वज्रपात से 14 वर्षीय छात्र की मौत

पश्चिमी सिंभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड के भरडीहा गांव में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायम में छठी कक्षा में पढ़ने वाले विशाल मोतिया खेत में धान का बीचड़ा रोप रहा था. करीब साढ़े 12 बजे अचानक हुए वज्रपात से वह झुलस गया. खेत में ही उसकी मौत हो गयी. वह गोइलकेरा की सारुगड़ा पंचायत अंतर्गत रायदा गांव का रहने वाला था. भरडीहा में वह अपने मामा गलाय बरजो के घर पर रहकर पढ़ाई करता था.

घाटशिला में वज्रपात से एक परिवार के 3 सदस्य झुलसे

घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत अंतर्गत पुखुरिया गांव के जानुमडीह टोला में सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये. रघुनाथ टुडू (37), उनकी पत्नी साकरो टुडू (34) और बेटी गुरुवारी टुडू (14) खेत से लौट रहे थे. अचानक बारिश के बाद वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में तीनों आ गये. सभी का इलाज चल रहा है.

सुंदरनगर में ठनका गिरने से युवक की मौत

पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदरनगर थानांतर्गत कदमडीह के रहने वाले शिव शंकर महतो (25) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है. मृतक के भाई जितन महतो ने बताया कि शिव शंकर अपने किसी काम से गया था. शाम को घर लौटते वक्त जैसे ही वह घर के पास पहुंचा, अचानक से तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे जाकर छुप गया. उसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गयी.

सेन्हा में वज्रपात की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी डूमर टोली गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. गांव के महावीर उरांव का पुत्र संतोष उरांव गांव में खेल रहा था. इसी दौरान तेज वर्षा के साथ वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया. परिजन खेत में काम करने गये थे. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल संतोष को तत्काल निजी वाहन से सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : मुठभेड़ में मृत पुलिसकर्मी के पेट में बम लगाने वाले एक्सपर्ट को कटीया जंगल ले जाने वाले योगेंद्र गंझू समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

कैरो प्रखंड में वज्रपात से महिला की मौत

लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के हनहट की निवासी आरती मुंडा (30) पति संजय मुंडा का रविवार दोपहर बाद वर्षा के साथ हुए वज्रपात से निधन हो गया. आरती अपने खेत में काम कर रही थी, तभी बारिश के साथ वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गयी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसी गांव के मुख्तार अंसारी और बालो महतो की गाय की भी वज्रपात से मौत हो गयी.

सरैयाहाट में महिला की मौत, पति समेत 4 अन्य गंभीर

दुमका जिले के सरैयाहाट में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी और 4 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना मानिकपुर गांव की है. मृतक महिला की पहचान मानिकपुर गांव के भरत चंद्र कापरी की 33 वर्षीय पत्नी शकुंती देवी के रूप में हुई है. उनके पति भरतचंद्र कापरी, बोकला गांव के शिवम कुमार, कालीपुर गांव की रूपा कुमारी व प्रभा देवी घायल हैं. सभी खेत में काम कर रहे थे. अचानक बारिश के साथ वज्रपात होने से सभी उसकी चपेट में आ गये. भरत चंद्र कापरी की हालत नाजुक बतायी गयी.

जरमुंडी में वज्रपात की 3 घटनाओं में महिला की मौत, 2 घायल

बासुकिनाथ के जरमुंडी थाना क्षेत्र में रविवार को 3 अलग-अलग जगहों पर वज्रपात में एक महिला की मौत हो गयी. 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. पहली घटना खरबिला पंचायत के चरकापाथर गांव में हुई, जहां रेखा देवी (42) पति शिवचरण महाराणा की वज्रपात से मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब वह घर के पास बंधी बकरी को खोल रही थी. दूसरी घटना ठेकचाघोंघा पंचायत के झखिया गांव में हुई, जहां मनोहर पुजहर (35) पिता कमरू पुजहर गाय चरा रहे थे. तीसरी घटना बनवारा गांव में हुई, जहां दिनेश ठाकुर (55) पिता पंचानन ठाकुर अपने घर के बाहर खड़े थे. परिजनों ने दोनों घायलों को जरमुंडी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर उमाकांत मेहरा ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया.

कुड़ू में वज्रपात से हुई मौत के बाद शव पहुंचा गांव

लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के फुलसुरी कुसुम चौवरा खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से फुलसुरी निवासी जितेश्वर बैठा की मौत हो गयी. रांची रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर शव के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिजनों के चीत्कार से आसपास के लोगों की आंखें नम हो गयीं.

गिरिडीह में वज्रपात से एक व्यक्ति एवं दो पशुओं की मौत

गिरिडीह जिले के गांडेय में रविवार शाम तेज गर्जन एवं बारिश के बीच वज्रपात से एक व्यक्ति एवं 2 पशुओं की मौत हो गयी. घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की फुलझरिया पंचायत के गोराडीह गांव की है. गोराडीह निवासी प्रकाश गोप (54) पिता स्व पूरन गोप बारिश के दौरान अपने मवेशी और बकरी को लेकर घर आ रहा था. इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर प्रकाश गोप और दोनों पशुओं की मौत हो गयी.

भरनो में किसान की मौत, 4 लोग घायल

गुमला जिले के भरनो प्रखंड के अलग-अलग गांव में रविवार सुबह 10 बजे बारिश के दौरान वज्रपात होने से करंज थाना के जौली गांव निवासी किसान सुका उरांव (45) की मौत हो गयी. 4 लोग घायल हो गये. घायलों में जौली गांव निवासी गंदूर मुंडा (50), कुम्हरो भगत टोली निवासी सूरज महली (22), जगरे उरांव व खरवागढ़ा गांव निवासी अंकिता कुमारी (10) है.

चतरा में वज्रपात से दिव्यांग युवक झुलसा

चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पथरा गांव में रविवार की शाम वज्रपात की चपेट मे आने से एक दिव्यांग युवक अनिल साव घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बिहार के गया ले जाया गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वह गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठा था. इसी समय ठनका गिरा और वह बुरी तरह झुलस गया.

पाकुड़िया में मूसलधार बारिश के साथ वज्रपात, एक झुलसा

पाकुड़ जिले में रविवार को दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई. पाकुड़िया प्रखंड में हुई मुसलाधार बारिश और वज्रपात में एक व्यक्ति झुलस गया. तेतुलिया गांव के तालाबाबू मरांडी इसमें झुलस गया. वह कांकजोल गांव का रहने वाला था. अपने रिश्तेदार के घर तेतुलिया गांव गया था.

वज्रपात की चपेट में आने से बाप-बेटी घायल

खूंटी जिले के रनिया में बनई मुंडा टोली गांव में रविवार सुबह वज्रपात की चपेट में आने से घर के अंदर बाप-बेटी घायल हो गये. समीम कंडुलना और उसकी 4 साल की बेटी घर में बैठी थी. वज्रपात की वजह से समीम के घर का विद्युत बोर्ड जल गया. बोर्ड के नजदीक बैठे बाप-बेटी दोनों घायल हो गये.

घाघरा और पालकोट में वज्रपात से 2 मवेशियों की मौत

गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में वज्रपात से शिवपूजन गोप के एक मवेशी की मौत हो गयी. उसने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. गुमला के ही पालकोट में भी एक मवेशी की मौत हो गयी. नाथपुर पंचायत के डहुडांड़ गांव के किसान रंजीत गोप की जर्सी गाय की मौत हुई है. रंजीत गोप ने बताया कि दूध बेचकर जीविका चलाता है. गाय 25 लीटर दूध देती थी. उसने 70 हजार रुपए में गाय खरीदी थी.

कतरास के पाथरगड़िया में वज्रपात से 3 मवेशियों की मौत

बोकारो जिले के महुदा थाना क्षेत्र के पाथरगड़िया बोरा बांध तालाब के समीप रविवार शाम वज्रपात से बांस झाड़ के नीचे बैठे 3 मवेशियों की मौत हो गयी. मवेशी के मालिक का नाम गोपाल महतो है.

वज्रपात की चपेट में आने से भैंस की मौत

लातेहार जिले के हेरहंज में रविवार देर शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ तालाब के समीप वज्रपात की चपेट में आने से योगेंद्र यादव पिता ननकू यादव की दुधारू भैंस की मौत हो गयी. घटना तब हुई जब योगेंद्र के पिता ननकू यादव मवेशियों को चराने ले गये थे. ननकू यादव अपने आधा दर्जन भैंस को लेकर तालाब के समीप चराने गये थे.

चंदवा में भारी बारिश के बीच वज्रपात

लातेहार जिले के चंदवा में मानसून की बारिश लगातार जारी है. लोग परेशान हैं. रविवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बीच सासंग गांव में वज्रपात से कौशल्या देवी पति रंजीत यादव का घर जमींदोज हो गया. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गयी. सभी लोग घर में थे. जैसे ही वज्रपात के बाद उनके घर का एक हिस्सा गिरने लगा, सभी बाहर भागे. कौशल्या देवी ने प्रखंड प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगायी है.

इसे भी पढ़ें

Political Donation: वेदांता ने भाजपा को 400 प्रतिशत अधिक चंदा दिया, कांग्रेस से दोगुना डोनेशन झामुमो को

Shravani Mela: देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 666 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का झारखंड पर दिखेगा असर, 16 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Shravani Mela Special Trains: मधुपुर-गया और पटना-मधुपुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel