26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birsa Zoological Park: बिरसा जैविक उद्यान में शेरनी प्रियंका की मौत, डॉक्टरों ने ये बतायी मौत की वजह

Birsa Zoological Park: ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में प्रियंका नामक मादा शेरनी की मौत हो गयी. पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण बच्चेदानी में संक्रमण पाया गया. प्रियंका 15 साल की थी. उसे 2014 में बेंगलुरु के बन्नरघटा चिड़िया घर से लाया गया था.

Birsa Zoological Park| ओरमांझी, रोहित लाल महतो: राजधानी रांची के आरमांझी में स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में शेरनी प्रियंका की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हाईब्रिड मादा शेरनी प्रियंका की बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद प्रियंका को तुरंत इलाज के लिए उद्यान के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश साहु के पास ले जाया गया. पशु चिकित्सक ने शेरनी प्रियंका का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा. लेकिन जांच के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को प्रियंका का पोस्टमॉर्टम किया गया.

बच्चेदानी में संक्रमण से हुई मौत

बता दें कि गुरुवार को रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एम के गुप्ता के नेतृत्व में प्रियंका का पोस्टमॉर्टम हुआ. चिकित्सक दल ने उद्यान परिसर में ही शेरनी प्रियंका का पोस्टमार्टम किया. डॉ गुप्ता ने मौत का कारण मादा शेरनी के बच्चेदानी में गंभीर संक्रमण होना बताया. इसकी गहन जांच के लिए मृत शेरनी के विभिन्न अंगों का सैंपल लेकर रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है. डॉ गुप्ता के अनुसार हाइब्रिड नस्ल के वन्य जीव की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. साथ ही इन्हें संक्रमण का खतरा भी हमेशा बना रहता है. इनकी औसत उम्र भी लगभग 15 से 16 वर्ष ही होती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

15 साल की थी प्रियंका

मालूम हो कि मादा शेरनी के पोस्टमॉर्टम के दौरान जैविक उद्यान के पदाधिकारी कर्मचारी एवं कर्मी मौजूद थे. बताया गया कि शेरनी प्रियंका को साल 2014 में बन्नरघटा चिड़िया घर बेंगलुरु से बिरसा जैविक उद्यान लाया गया था. जैविक उद्यान प्रबंधन ने मृत शेरनी प्रियंका की उम्र 15 वर्ष बतायी है.

इसे भी पढ़ें

520 बेड वाले आदिवासी छात्रावास का भूमि पूजन करने के बाद बोले हेमंत सोरेन- छात्र-छात्राओं को देंगे सभी संसाधन

झारखंड के लिए खुशखबरी : जल्द आयेगा मानसून, खेती को मिलेगा बूस्ट

प्रभात संवाद में बोले डॉ प्रशांत भल्ला- छात्र अपना लक्ष्य बड़ा रखें, शॉर्टकट नहीं तलाशें, सफलता अवश्य मिलेगी

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel