28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार

Liquor Raid Ranchi: रांची-जमशेदपुर रोड पर स्थित एक लाइन होटल से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर की खेप बरामद की है. पुलिस ने डीआईजी को मिली सूचना के आधार पर अपना पंजाबी ढाबा में छापेमारी की. होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Liquor Raid Ranchi| नामकुम, राजेश वर्मा: झारखंड पुलिस ने छापेमारी में एक लाइन होटल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है. शराब की खेप मिलने के बाद होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, पुलिस इस बात से हैरान है कि लाइन होटल में इतनी भारी मात्रा में शराब कैसे पहुंची.

होटल मालिक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने रांची-जमशेदपुर रोड के लदनापीड़ी स्थित अपना पंजाबी ढाबा में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने लाइन होटल से विभिन्न ब्रांड के 44.980 लीटर बीयर एवं अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने होटल मालिक सुखप्रीत सिंह पिता रणवीर सिंह अमेठिया नगर नामकुम के रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीआईजी को मिली थी सूचना

मामले के संबंध में बताया गया कि डीआईजी सह एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बुधवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे छापामारी कर होटल की तलाशी ली. छापेमारी में पुलिस ने कैश काउंटर के नीचे सफेद बोरे में 83 पीस गौड़ फादर बीयर एवं मैकडोनल्ड्स, सिग्नेचर सहित अन्य ब्रांड की 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. वहीं, मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, पुअनि रंजीत कुमार, सअनि ललन सिंह, सअनि मस्तगिर हेम्बरोम, रिजर्व गार्ड धनंजय पांडेय और राहुल प्रताप सिंह शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

‘झारखंड को स्पेशल हेल्थ पैकेज, रांची में AIIMS और 5 मेडिकल कॉलेज’ मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दोहरायी मांग

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में टीम ने की पूजा-अर्चना

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel