22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Scam: देर रात 3 लोगों की गिरफ्तारी, आज होगी कोर्ट में पेशी, विनय चौबे के लिए सीएम से खास मांग

Liquor Scam: झारखंड में 33,44,84,718 रुपये के शराब घोटाला मामले में एक के बाद एक अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कल बुधवार की देर रात 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इधर विनय चौबे की तबीयत को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से खास मांग की गयी है.

Liquor Scam Jharkhand: झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की कार्रवाई जारी है. राज्य में 33,44,84,718 रुपये के शराब घोटाला मामले में एक के बाद एक अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कल बुधवार की देर रात जियाडा रांची प्रक्षेत्र के रीजनल डॉयरेक्टर और जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम ऑपरेशन एंड फाइनेंस सुधीर कुमार, वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. जबकि मंगलवार को ही तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

आज होगी कोर्ट में पेशी

सुधीर कुमार, सुधीर कुमार दास और नीरज कुमार सिंह को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. कल बुधवार को घंटो पूछताछ के बाद तीनों की मेडिकल जांच हुई. इसके बाद देर रात तीनों को गिरफ्तार किया गया. मालूम हो विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आईएएस विनय चौबे के लिए जेल में जरूरी सुविधाओं की मांग

इधर आईएएस अधिकारी विनय चौबे की तबीयत को लेकर कुछ आईएएस अफसरों ने कल बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलकात की. उन्होंने सीएम को बताया कि विनय चौबे की तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार कुछ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें. खासकर जेल में उनके खान-पान और दवाइयों को थोड़ा ध्यान दिया जाये.

इसे भी पढ़ें

Accident in Koderma: तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप की टक्कर से हवा में उछला ऑटो, दो मजदूरों की मौत, 7 गंभीर

Sudha Milk Price: महंगाई की मार, आज से सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमत

Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel