रांची. शराब घोटाला मामला के आरोपी और जेल में बंद छत्तीसगढ़ के कारोगारी सिद्धार्थ सिंघानिया और सेवानिवृत्त उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश ने बयान दर्ज कराने के लिए अदालत को बंदी पत्र भेजा है. उन्होंने जेल प्रशासन को बंदी पत्र भेजा, जहां से जेल प्रशासन ने एसीबी कोर्ट में भेज दिया है. अब उनका 164 का बयान संबंधित कोर्ट अथवा उस कोर्ट द्वारा किसी न्यायिक दंडाधिकारी को नियुक्त कर उनका बयान दर्ज कराया जा सकता है. गौरतलब है कि एसीबी ने शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था, जबकि अमित प्रकाश को रांची से ही गिरफ्तार किया गया था.
गजेंद्र सिंह ने दी है कई अहम जानकारी दी
शराब घोटाला के आरोपी पूर्व संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह अब बेल पर हैं. उन्होंने भी अपना बयान दर्ज कराने के लिए बंदी पत्र दिया था. उन्होंने अपना 164 का बयान एसीबी के कहने पर नहीं, बल्कि स्वयं से अपना बयान दर्ज कराया था. न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष उन्होंने अपना आठ पन्ने का 164 का बयान दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने घोटाला से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उनका बयान सीलबंद कर दिया गया है.मामले में हुई है 10 गिरफ्तारी
शराब घोटाला मामले में पूर्व सचिव विनय कुमार चौबे, पूर्व संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह, जीएम वित्त सुधीर कुमार दास, जीएम ऑपरेशन सह वित्त सुधीर कुमार, सेवानिवृत्त उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश, शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया, ओम साईं कंपनी के निदेशक अतुल कुमार सिंह व मुकेश मनचंद, विधु गुप्ता, मार्सन कंपनी के झारखंड प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है