23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Scam: जेल में बंद आईएएस विनय चौबे की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में किया गया भर्ती

Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे की कल गुरुवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ गयी. अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया. इधर 21 मई को गिरफ्तार 3 अन्य आरोपियों को 3 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Liquor Scam: झारखंड में 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे की कल गुरुवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ गयी. होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार में बंद विनय चौबे का अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ गया. जांच के बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. शाम करीब 5:30 बजे उन्हें सेंट्रल इमरजेंसी में लाया गया, जहां उनकी जांच की गयी और सैंपल लिये गये.

हाई बीपी और किडनी की समस्या से पीड़ित हैं विनय चौबे

विनय चौबे को जांच के बाद मेडिसिन विभाग के डॉ ऋषि तुहीन गुड़िया की देखरेख में पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया. विनय चौबे हाई बीपी और किडनी की समस्या से पीड़ित हैं. इससे पहले अदालत में आइएएस विनय चौबे की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई हुई थी, जिसके बाद जेल अधीक्षक को इलाज कराने का निर्देश दिया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये 3 अन्य आरोपी

इधर शराब घोटाला मामले में 21 मई को गिरफ्तार सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार और नीरज कुमार सिंह को कल गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सुनवाई के बाद तीनों को 3 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तीनों आरोपी 3 जून तक होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार में बंद रहेंगे. इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सबसे पहले 20 मई को वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हुई थी.

इसे भी पढ़ें

Cannes Film Festival: कांस फिल्म फेस्टिवल में झारखंड की गूंज, लॉन्च हुआ संथाली फिल्म ‘सुंडी’ का पोस्टर

मुख्यमंत्री सारथी योजना का असर, झारखंड के 45 युवाओं को मिला फॉक्सकॉन इंडिया में रोजगार

Birsa Zoological Park: बिरसा जैविक उद्यान में शेरनी प्रियंका की मौत, डॉक्टरों ने ये बतायी मौत की वजह

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel