21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले माह होगी दुकान की लॉटरी, जुलाई से निजी हाथों में खुदरा शराब की बिक्री

Liquor Shop Lottery News: शराब की बोतल पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से इसके असली-नकली होने की जांच की जा सकेगी. खुदरा शराब दुकानों में ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने की बात कही गयी है. नयी नीति के तहत अधिक बिक्री करने वाले दुकानदारों को अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा. झारखंड शराब व्यापारी संघ ने नयी उत्पाद नीति का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि इससे राजस्व की वृद्धि होगी और शराब कारोबार में पारदर्शिता आयेगी.

Liquor Shop Lottery News: झारखंड में नयी उत्पाद नीति को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विभाग द्वारा उत्पाद नीति से जिलों को अवगत कराया जायेगा. जिला स्तर पर दुकानों की संख्या निर्धारित की जायेगी. दुकानों की संख्या उपायुक्त की देखरेख में तय होगी. राज्य में वर्तमान में 1452 खुदरा शराब की दुकानें हैं. दुकानों की संख्या 1600 तक हो सकती है. खुदरा शराब दुकान की बंदोबस्ती ई लॉटरी के माध्यम से होगी. इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. दुकानों की लॉटरी 15 जून तक शुरू हो सकती है. जुलाई से नयी उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब दुकान का संचालन किया जायेगा. राज्य में खुदरा शराब की बिक्री से तीन हजार करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सेंट्रल कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना

नयी उत्पाद नीति के तहत शराब बिक्री की निगरानी के लिए सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जायेगी. इसके तहत सभी खुदरा शराब दुकान, गोदाम व चेक पोस्ट की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जायेगी. शराब आपूर्ति करने वाले वाहनों की निगरानी जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्यूआर कोड से होगी असली-नकली शराब की जांच

शराब की बोतल पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से इसके असली-नकली होने की जांच की जा सकेगी. खुदरा शराब दुकानों में ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने की बात कही गयी है. नयी नीति के तहत अधिक बिक्री करने वाले दुकानदारों को अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा. झारखंड शराब व्यापारी संघ ने नयी उत्पाद नीति का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि इससे राजस्व की वृद्धि होगी और शराब कारोबार में पारदर्शिता आयेगी.

इसे भी पढ़ें

केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही राज्य सरकार, गोविंदपुर रोड स्टेशन के उद्घाटन समारोह में बोले दीपक बिरुआ

520 बेड वाले आदिवासी छात्रावास का भूमि पूजन करने के बाद बोले हेमंत सोरेन- छात्र-छात्राओं को देंगे सभी संसाधन

हेमंत सोरेन कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्रों को मुफ्त किताबें, आउटसोर्सिंग स्टाफ को आरक्षण का लाभ

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 3 स्टेशनों का उद्घाटन, मिलेंगी इतनी सुविधाएं

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel