खेल संवाददाता, रांची शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रथम लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी नन्हे सितारों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. शनिवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में बालिका एवं बालक वर्ग में कुल आठ जिलों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी. बालिका वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पलामू ने रांची को 2-0 से हराया. वहीं पश्चिमी सिंहभूम ने साहिबगंज को 3-0 से, सिमडेगा ने कोडरमा को 7-0 से, और लोहरदगा ने खूंटी को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया. इसके अलावा गुमला ने पाकुड़ को 1-0 से, पूर्वी सिंहभूम ने रामगढ़ को 2-1 से हराया. जबकि, गिरिडीह ने लातेहार को 2-1 से और सरायकेला ने धनबाद को 2-0 से पराजित किया. वहीं, पलामू ने गढ़वा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया. जबकि, पश्चिमी सिंहभूम ने पूर्वी सिंहभूम को 3-0 से, लातेहार ने सिमडेगा को 2-0 से और सरायकेला ने लोहरदगा को 1-0 से हराया. इसके अलावा बालक वर्ग में गिरिडीह, गुमला, दुमका और साहिबगंज ने सेमीफाइनल में जगह बनायी. सेमीफाइनल में बालिका वर्ग में पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार और सरायकेला की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं,बालक वर्ग में गिरिडीह, गुमला, दुमका और साहिबगंज के बीच मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है