22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: अभाविप सदस्यों के साथ हाथापाई, रांची विवि मुख्यालय में तालाबंदी की, जांच कमेटी बनी

Ranchi News : अभाविप के सदस्य रांची विवि मुख्यालय पहुंचे और वहां लगभग एक घंटे तक तालाबंदी कर दी.

रांची. अभाविप के सदस्य मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य से मिल कर विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर बातचीत करने पहुंचे. लेकिन किसी बात पर कॉलेज के कर्मचारियों व परिषद के सदस्यों के बीच धक्कामुक्की व हाथापाई हो गयी. इसे लेकर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों नेे प्राचार्य कक्ष में जाने के बाद ग्रिल को बंद कर दिया और काफी हंगामा किया. इसके बाद परिषद के सदस्य रांची विवि मुख्यालय पहुंचे और वहां लगभग एक घंटे तक तालाबंदी कर दी. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे विवि मुख्यालय पहुंचे व परिषद के सदस्यों से बातचीत की. परिषद के सदस्यों द्वारा कुलपति को लिखित शिकायत पत्र देने व कुलपति द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने पर तालाबंदी समाप्त की गयी.

कुलपति ने जांच कमेटी बनायी

कुलपति ने तत्काल दो सदस्यीय जांच कमेटी बनायी. इनमें डॉ सुदेश कुमार साहू व प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता को रखा गया. जांच टीम कॉलेज पहुंची, लेकिन विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने वहां भी इनका घेराव किया. बताया जाता है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर सह मंत्री हर्ष राजपूत के नेतृत्व में मारवाड़ी कॉलेज की विभिन्न समस्याओं लेकर प्राचार्य से मिलने गया था. इसी क्रम में कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार एवं हाथापाई की गयी. इसके बाद सभी सदस्य विवि मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन पहुंचे व प्रदर्शन करते हुए मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना पर बैठ गये. परिषद के सदस्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मौके पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा सहित रोहित शेखर, शुभम पुरोहित, अनिकेत सिंह, प्रियांशु श्रीवास्तव, ऋषिकेश भारद्वाज, हर्ष राजपूत, शिवम लोहार, अंशुल उज्जैन, रोशनी मुंडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel