22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा लोकसभा चुनाव 2024: हैट्रिक लगा चुकी बीजेपी की जीत की लय रहेगी बरकरार या रुक जाएगा विजय रथ, रिजल्ट पर टिकीं निगाहें

लोहरदगा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 4 जून को वोटों की गिनती होगी. इस सीट से हैट्रिक लगा चुकी बीजेपी की जीत की लय बरकरार रहेगी या विजय रथ रुक जाएगा. रिजल्ट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

रांची: झारखंड की लोहरदगा लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है. पिछले तीन लोकसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 13 मई को यहां मतदान संपन्न हुए हैं. 15 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. देखना ये होगा कि बीजेपी जीत की लय बरकरार रखती है या फिर जीत का रथ रुक जाता है. सबकी निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं.

लोहरदगा सीट पर 14 लाख से अधिक वोटर्स

लोकसभा चुनाव 2024 में लोहरदगा सीट से कुल 14 लाख 41 हजार 302 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 7 लाख 13 हजार 911 वोटर पुरुष, 7 लाख 27 हजार 387 महिला वोटर एवं 4 थर्ड जेंडर शामिल थे. इस बार कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. 13 मई को 14 लाख से अधिक वोटर्स ने वोटिंग कर इनकी किस्मत ईवीएम में कैद कर दी. अब 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टी
1समीर उरांव भाजपा
2सुखदेव भगत कांग्रेस
3चमरा लिंडा निर्दलीय
4महेंद्र उरांव कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई)
5मणि मुंडा भागीदारी पार्टी (पी)
6स्टीफन किंडो निर्दलीय
7बिहारी भगत पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
8सानिया उरांव निर्दलीय
9पवन तिग्गा निर्दलीय
10मरियानुस तिग्गा भारतीय आदिवासी पार्टी
11रामचंद्र भगत लोकहित अधिकार पार्टी
12गिरजानंदन उरांव बहुजन समाज पार्टी
13अर्जुन टोप्पो आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
14अर्पण देव भगत निर्दलीय
15रंजीत भगत निर्दलीय

इस लोकसभा क्षेत्र में आती हैं पांच विधानसभाएं

लोहरदगा झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से एक है. यहां अनुसूचित जनजाति के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस लोकसभा सीट में 5 विधानसभा क्षेत्र बिशुनपुर, गुमला, लोहरदगा, मांडर और सिसई आता है. इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती रही है.

Lohardaga Pc Jharkhand
लोहरदगा लोकसभा चुनाव 2024: हैट्रिक लगा चुकी बीजेपी की जीत की लय रहेगी बरकरार या रुक जाएगा विजय रथ, रिजल्ट पर टिकीं निगाहें 3

पिछले 3 बार के चुनावों में भाजपा का बोलबाला

झारखंड की लोहरदगा लोकसभा सीट पर 1957 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए थे. लोकसभा चुनाव में लोहरदगा सीट की बात करें तो पिछले तीन चुनावों 2009, 2014 व 2019 में भाजपा ने जीत हासिल की है. 2014 व 2019 की बात करें तो भाजपा के उम्मीदवार सुदर्शन भगत ने विजय प्राप्त की है.

सुदर्शन भगत ने तीसरी बार दर्ज की थी जीत

लोहरदगा लोकसभा सीट से 2019 में बीजेपी ने तीसरी बार सांसद सुदर्शन भगत को चुनाव में उतारा था. कांग्रेस पार्टी ने सुखदेव भगत को मैदान में उतारा था. कुल उम्मीदवारों की संख्या 14 थी. इस चुनाव में कुल मतदान 63.82% हुए थे. बीजेपी के प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने 3,71,595 ( 45.45%) वोटों से जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने सुखदेव भगत ने 3,61,232 (34.79%) वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. झारखंड पार्टी (जेकेपी) के देवकुमार धान 19,546 (2.39%) वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2014 में भी हराया कांग्रेस को

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में लोहरदगा सीट पर 63.82% मतदान हुए थे. इसमें बीजेपी के सुदर्शन भगत ने 2,26,666( 34.79%) वोट प्राप्त किया था. कांग्रेस के उम्मीदवार रामेश्वर उरांव को 2,20,177(33.80%) वोट मिला था.

पिछले तीन चुनावों के ये हैं आंकड़े

झारखंड की लोहरदगा लोकसभा सीट के पिछले तीन चुनावों के आंकड़ों के अनुसार इस लोकसभा सीट से तीन पार्टियों भाजपा, कांग्रेस व जेवीएम के बीच टक्कर रही है. 2019 में जेवीएम पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ा. लोहरदगा लोकसभा सीट से वर्ष 2009, 2014 व 2019 में भाजपा ने बाजी मारी है. 2019 में भाजपा ने 45.45% और कांग्रेस को 44.18% वोट मिले. 2014 में भाजपा ने 34.79% वोट पाकर कांग्रेस को हराया. इस चुनाव में कांग्रेस को 33.80% वोट मिले, वहीं जेवीएम पार्टी को केवल 4.01% वोट ही प्राप्त हुए थे. वर्ष 2009 में बीजेपी को 27.69% व कांग्रेस को 24.81% वोट मिले थे और इस बार भी जेवीएम को 2.83% वोट ही प्राप्त हुए थे.

96 फीसदी मतदाता हैं ग्रामीण क्षेत्रों से

लोहरदगा लोकसभा सीट में ग्रामीण मतदाताओं का प्रतिशत शहरी क्षेत्रों की तुलना में बहुत अधिक है. इस लोकसभा क्षेत्र में 96 फीसदी ग्रामीण मतदाता व 4 फीसदी वोटर शहरी इलाकों से हैं, जहां गांवों की कुल संख्या 1555 व घरों की संख्या 3,44,852 है.

18,68,433 है इस लोकसभा क्षेत्र की आबादी

लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 18,68,433 है. साक्षरता दर 67 फीसदी है. 50.91 फीसदी पुरुष व 49.09 फीसदी महिलाएं साक्षर हैं. यहां का लिंगानुपात 964 है.

लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 64.04% अनुसूचित जनजाति

लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति 2.69% हैं. यहां 64.04% अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं. 33.27% सामान्य व अन्य जाति के लोग शामिल हैं.

35 फीसदी हिंदू हैं इस लोकसभा में

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में 35 फीसदी हिंदू हैं. 15% मुस्लिम, 17% ईसाई व 33% अन्य वर्ग के लोग हैं.

अनुसूचित जनजाति के लिए है आरक्षित

लोहरदगा संसदीय सीट पर अनुसूचित जाति के लोग करीब 2.69 फीसदी है. अनुसूचित जनजाति की संख्या करीब 64.04 फीसदी है. इस सीट पर अनुसूचित जनजाति का दबदबा है. ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

सर्वाधिक हैं 35-60 वर्ष के मतदाता

लोहरदगा लोकसभा सीट पर 35-60 वर्ष के मतदाता सबसे अधिक संख्या में हैं. ये 42.26 फीसदी हैं. उसी प्रकार 18-25 वर्ष के मतदाता 16.87 फीसदी हैं. 25-35 वर्ष के मतदाता 27.70 फीसदी एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 13.17 फीसदी हैं.

इनपुट: आकांक्षा वर्मा

Also Read: हजारीबाग लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी लगा चुकी है हैट्रिक, इस बार किसके सिर सजेगा ताज?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel