25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: सांसद बनने की राह पर झारखंड के कई विधायक

झारखंड कांग्रेस ने लोहरदगा से सुखदेव भगत को चुनाव में उतारा है. सुखदेव भगत पूर्व में विधायक रहे हैं. राजमहल से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी भी पूर्व विधायक हैं.

रांची, सुनील कुमार झा : झारखंड के आधा दर्जन नेता विधायक से सांसद बनने की राह पर हैं. राज्य के 14 लोकसभा सीट में से भाजपा ने अपने हिस्से के 13 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. भाजपा के टिकट पर वर्तमान विधानसभा के तीन सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से दो भाजपा के विधायक हैं, जबकि एक झामुमो छोड़ कर भाजपा ज्वाइन की है.

वहीं, कांग्रेस ने अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, इसमें से एक प्रत्याशी वर्तमान में विधायक हैं. इसके अलावा फिलहाल दो से तीन और विधायक के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना जतायी जा रही है. इंडिया गठबंधन से अब तक 14 में से तीन सीट पर ही प्रत्याशी की घोषणा हुई.

  • भारतीय जनता पार्टी ने तीन विधायकों को दिया लोकसभा का टिकट
  • कांग्रेस ने हजारीबाग में भाजपा से कांग्रेस में आये विधायक जेपी पटेल को बनाया प्रत्याशी
  • कोडरमा, पश्चिमी सिंहभूम व गोड्डा में भी विधायकों के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना

जिन सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है, उनमें कोडरमा, पश्चिमी सिंहभूम व गोड्डा से वर्तमान विधानसभा के सदस्यों के चुनाव लड़ने की संभावना जतायी जा रही है. हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस दोनों ने वर्तमान विधायक को मैदान में उतारा है. भाजपा से विधायक मनीष जायसवाल व कांग्रेस से जेपी पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका से सीता सोरेन व धनबाद से विधायक ढुलु महतो भाजपा से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read : झारखंड में महागठबंधन में नेताओं का टोटा नहीं मिल रहे हैं प्रत्याशी, भाजपा ने I.N.D.I.A. पर कसा तंज

इंडिया गठबंधन ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, उनमें से कोडरमा से माले विधायक विनोद सिंह, पश्चिमी सिंहभूम से झामुमो के विधायक दशरथ गगरई के चुनाव लड़ने की संभावना है. इसके अलावा गोड्डा से भी कांग्रेस के विधायक चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

दो पूर्व विधायक भी आजमा रहे किस्मत

वर्तमान विधायक के साथ -साथ अब तक दो पूर्व विधायक को भी लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है. कांग्रेस ने लोहरदगा से सुखदेव भगत को चुनाव में उतारा है. सुखदेव भगत पूर्व में विधायक रहे हैं. राजमहल से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी भी पूर्व विधायक हैं.

Also Read : झारखंड के इंजीनियर साहब का भौकाल : गाड़ी पर लिखवाया ‘भावी मुख्यमंत्री’, प्रशासन ने लिया ये ऐक्शन

झारखंड के ये विधायक बन चुके हैं सांसद

राज्य में लोकसभा चुनाव में सांसद बननेवाले नेता, जो पहले विधायक रह चुके हैं, उनमें खूंटी से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, लोहरदगा विधायक सुदर्शन भगत, विद्युत वरण महतो आदि विधायक के नाम शामिल हैं. इनमें से भाजपा ने धनबाद व लोहरदगा में इस चुनाव में अपना प्रत्याशी बदल दिया है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel