रांची, आनंद मोहन : झारखंड में चुनावी अखाड़े के कई पुराने पहलवान इस बार मैदान से बाहर हो गए हैं. उन्होंने चुनावी पारी से या तो खुद ही किनारा कर लिय़ा है य़ा उनकी पार्टियां जीत की बाजी के लिए उन पर भरोसा नहीं कर सकीं. इनमें सियासत के कई ऐसे शूरमा भी हैं, जो आपस में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, जो बार-बार आमने-सामने होते रहे हैं. कई तो तीन या उससे अधिक चुनाव में एक-दूसरे के मुकाबले में रहे हैं. चिर प्रतिद्वंद्वी ऐसे उम्मीदवारों में से कई इस बार या तो तमाशबीन हैं या फिर अगली बारी का इंतजार कर रहे हैं. कुछ अपने परिजनों के लिए चुनावी पिच पर बैटिंग कर रहे हैं. केवल गोड्डा सीट पर निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव की चिर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ही इस बार मैदान में है.






