21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव 2024: मानस सिन्हा वार रूम के बनाए गए चेयरमैन, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की टीम की घोषणा

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर झारखंड कांग्रेस ने वार रूम बनाए हैं. मानस सिन्हा इसके चैयरमैन बनाए गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को टीम की घोषणा की.

रांची: झारखंड कांग्रेस लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी में जुट गयी है. इसे लेकर मंगलवार को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस वार रूम के चेयरमैन, को-चेयरमैन और सहसंयोजकों की घोषणा की. मानस सिन्हा को चेयरमैन बनाया गया है. नेली नाथन व अमृत सिंह को को-चेयरमैन बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने वार रूम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें वार रूम की भूमिका से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि चुनावी रणनीति व समन्वय बनाने में वार रूम की अहम भूमिका होती है. इस बाबत उन्होंने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि इनके द्वारा मांगी गयी सूचना जल्द से जल्द उपलब्ध कराएंगे.

झारखंड कांग्रेस वार रूम का गठन
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि झारखंड प्रदेश वार रूम के लिए मानस सिन्हा को चेयरमैन एवं नेली नाथन व अमृत सिंह को को-चेयरमैन एवं दीपक ओझा, अजय सिंह, पूर्णिमा सिंह, अजय जैन, जफर इमाम, राजीव नारायण प्रसाद, पिया बर्मन, गुलजार अहमद को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा मदन मोहन शर्मा एवं सूर्यकांत शुक्ला को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के साथ को-ऑर्डिनेशन के लिए सह संयोजक बनाया गया है.

तीन दिन से झारखंड के नाराज कांग्रेस विधायक दिल्ली में, आलाकमान नहीं दे रहा समय

राजेश ठाकुर ने वार रूम के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के साथ-साथ वार रूम की भूमिका सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, संगठन के दिशा निर्देशों का पालन कराने, चुनाव के दौरान संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद कायम रखने में अहम होती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की सभी गतिविधियों पर नजर रखते हुए आरोपों का जवाब देने के लिए एक सुदृढ़ और कारगर रणनीति बनाकर उस पर अमल करने की पूरी जवाब देही वार रूम के सदस्य और संयोजकों की होगी, ताकि हम चुनाव के दौरान जनता के बीच विपक्ष द्वारा अनावश्यक रूप से फैलाये जानेवाले भ्रम का मुकाबला पूरी तरह से कर सकें और जनता को अफवाहों से दूर रखा जा सके.

झारखंड कांग्रेस के विक्षुब्ध विधायक गये दिल्ली, झामुमो में बैजनाथ के साथ सीता भी नाराज

कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को प्रदेश अध्यक्ष का निर्देश
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिला अध्यक्षों के साथ हुई ऑनलाइन मीटिंग के दौरान जिला अध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर बनाए गए वार रूम के चेयरमैन, को-चेयरमैन, सदस्यों द्वारा मांगी गई किसी भी तरह की वांछित सूचना को तत्काल उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि इसे प्राथमिकता सूची में रखा जाए, ताकि संगठन एक धारदार तरीके से चुनाव लड़ सके. वार रूम का गठन न सिर्फ चुनाव के लिए रणनीति बनाने और उसे लागू करने के लिए किया गया है, बल्कि गठबंधन के साथी दलों से आपसी समन्वय बनाए रखने में भी वार रूम की अहम भूमिका होगी.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel