26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सावन में नहीं जा पायेंगे देवघर, तो प्रसादम् सेवा है ना…

सात दिन बाद(11 जुलाई से) भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना ‘सावन’ शुरू होने जा रहा है.

– कोरोना काल में शुरू की गयी थी यह सेवा, देश भर के 57 प्रमुख मंदिर सूचीबद्ध हैं- किसी भी डाक घर से चुनिंदा मंदिर के लिए इएमओ के जरिये करा सकते हैं बुकिंग

रांची. सात दिन बाद(11 जुलाई से) भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना ‘सावन’ शुरू होने जा रहा है. इस पावन महीने में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु झारखंड के प्रमुख तीर्थस्थल बाबानगरी देवघर के बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं. लेकिन, कई लोग अपनी व्यस्तताओं और शारीरिक अक्षमता के कारण बाबानगरी नहीं जा पाते हैं. ऐसे लेग भारतीय डाक विभाग की ‘प्रसादम् सेवा’ के जरिये भगवान भोलेनाथ की पूजा और प्रसाद का लाभ पा सकते हैं. डाक विभाग ने देश भर के प्रतिष्ठित मंदिरों के प्रसाद लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए यह सेवा शुरू की है. इच्छुक व्यक्ति अपने क्षेत्र के किसी भी डाकघर में जाकर वहां के पोस्टमास्टर से आग्रह कर इलेक्ट्रॉनिक मनीऑर्डर(इएमओ) के जरिये सूचीबद्ध मंदिर के लिए ‘प्रसादम् सेवा’ की बुकिंग करा सकता है.

भारतीय डाक विभाग की ‘प्रसादम् सेवा’ देश भर में संचालित है. वहीं, देश भर के 57 प्रमुख धार्मिक स्थलों को इस सेवा के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसमें झारखंड से देवघर का बैद्यानाथ धाम और रजरप्पा का छिन्नमस्तिका मंदिर शामिल हैं. इसके अलावा तिरुमाला मंदिर केरल, हनुमानगढ़ी अयोध्या, काशी विश्वनाथ, सहित कई प्रमुख मंदिर भी इस सेवा में सूचीबद्ध हैं. बता दें कि डाक विभाग ने जून 2021 में देवघर से ‘प्रसादम् सेवा’ की शुरुआत की थी. 26 जून 2021 को पहला प्रसादम् देवघर प्रधान डाकघर से बुक किया गया था. देवघर प्रसादम् के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी ऑर्डर आते हैंं. ऑर्डर आने के तीन-चार दिनों के भीतर संबंधित व्यक्ति के घर तक प्रसादम् डिलिवर कर दिया जाता है. डाक विभाग को उम्मीद है कि इस बार सावन में और अधिक ऑर्डर मिल सकते हैं.

251 से लेकर 501 का प्रसादम् बुक कर सकते हैं लोग

प्रसादम् सेवा के तहत लोग 251 और 501 रुपये में देवघर के बैद्यनाथ धाम का प्रसाद मंगा सकते हैं. इसमें देवघर का प्रसिद्ध पेड़ा, इलाइची दाना, चूड़ा, मौली, बद्धी, सिंदूर, विभूति, बेलपत्र का पैकेज रहता है. इसके अलावा गंगोत्री का गंगाजल भी डाकघरों में उपलब्ध है. यह 250 एमएल के जार में उपलब्ध है, जिसका मूल्य 30 रुपये निर्धारित है.

रक्षा बंधन लिफाफा भी मिल रहा डाकघर में

डाक विभाग ने रक्षा बंधन को लेकर भी तैयार कर रखी है. डाकघर में राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा उपलब्ध है. रक्षा बंधन की डिलिवरी तय समय पर हो, इसके लिए हर डाक घर में अलग से ‘राखी डेस्क’ बनाया गया. राखी लिफाफा भी प्लास्टिक कोटेड है, जिससे राखी खराब नहीं होगी. यह डाकघरों में 10 रुपये में उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel