प्रतिनिधि, रातू.
भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के नेत्रदान के साथ ही श्रद्धालुओं के दर्शन को भगवान सुलभ हो गये. राज पुरोहित भोला नाथ मिश्रा, करुणा मिश्रा व भोला देवघरिया ने गुरुवार को पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ सभी विग्रहों का नेत्रदान कराया. इसके साथ ही छोटानागपुर की ऐतिहासिक रातू गढ़ की रथयात्रा का शुभारंभ हो गया. 27 जून को रातू किला परिसर स्थित मंदिर से धूमधाम के साथ शाम के चार बजे रथयात्रा प्रारंभ होगी. रथ में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के विग्रहों को सवार किया जायेगा. उसके बाद महाआरती होगी और रथयात्रा मौसीबाड़ी के लिए निकलेगी. जहां से परिक्रमा करने के बाद पुनः रथ में भगवान वापस मुख्य मंदिर आयेंगे. नौ दिनों बाद घूरती रथयात्रा का आयोजन होगा. रथयात्रा के सफल संचालन के लिए राजपुत्री माधुरी मंजरी व कल्पना कुमारी सिंह की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. नेत्रदान कार्यक्रम में पैलेश प्रबंधक दामोदर मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, बालेश्वर बड़ाइक, शहदेव बड़ाइक, संतोष कुमार सूत्रधार आदि उपस्थित थे. रथयात्रा में लगने वाले मेला में बिजली के झूले समेत मिठाई व विभिन्न प्रतिष्ठानों की दुकानें लग चुकी है. मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है