24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

250 करोड़ के स्क्रैप घोटाला में लव अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक रांची से गिरफ्तार

Love Agrawal Arrest in Ranchi: डीजीसीआई की टीम ने 5 अप्रैल को लव कुमार अग्रवाल के घर पर छापेमारी की थी, जबकि 25 अप्रैल को गुल बहार मल्लिक के घर पर रेड मारी थी. उस वक्त लव कुमार और गुल बहार दोनों अपने-अपने घर पर नहीं मिले थे. बाद में दोनों को नोटिस भेजा गया और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया. डीजीसीआई की नोटिस पर बयान देने के लिए लव कुमार अग्रवाल मंगलवार 24 जून 2025 को कार्यालय में पहुंचा.

Love Agrawal And Gul Bahar Mallik Arrest in Ranchi| जमशेदपुर, संजीव कुमार भारद्वाज: सेंट्रल एक्साइज की टीम ने 250 करोड़ रुपए के स्क्रैप घोटाला मामले में रांची से लव अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. गुल बहार मल्लिक रांची के रिंग रोड के पास एक बस्ती का रहने वाला है, जबकि लव अग्रवाल लालपुर में रहता है. वह एमेरॉन बैट्री (Amaron Battery) का डिस्ट्रीब्यूटर भी है. पूरा घोटाला 250 करोड़ रुपए का बताया जाता है, जिसमें से 50 करोड़ रुपए का दोनों गबन कर चुके हैं.

अप्रैल में लव कुमार और गुल बहार के यहां पड़े थे छापे

डीजीसीआई की टीम ने 5 अप्रैल को लव कुमार अग्रवाल के घर पर छापेमारी की थी, जबकि 25 अप्रैल को गुल बहार मल्लिक के घर पर रेड मारी थी. उस वक्त लव कुमार और गुल बहार दोनों अपने-अपने घर पर नहीं मिले थे. बाद में दोनों को नोटिस भेजा गया और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया. डीजीसीआई की नोटिस पर बयान देने के लिए लव कुमार अग्रवाल मंगलवार 24 जून 2025 को कार्यालय में पहुंचा.

इस तरह हासिल किया लव कुमार अग्रवाल का मोबाइल

सेंट्रल एक्साइज की टीम ने उससे पूछताछ शुरू की. उससे उसका फोन मांगा गया, तो उसने कहा कि उसके पास मोबाइल फोन नहीं है. वह फोन नहीं रखता. एक अधिकारी को बाहर भेजा गया. कहा गया कि लव कुमार की गाड़ी से मोबाइल लेकर आये. अधिकारी ने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी के मालिक मोबाइल मांग रहे हैं. ड्राइवर ने उन्हें लव कुमार अग्रवाल का मोबाइल फोन दे दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस तरह डीजीसीआई की गिरफ्त में आया गुल बहार मल्लिक

अधिकारियों ने जब उससे उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम गुल बहार मल्लिक बताया. अधिकारियों ने तत्काल उसे धर दबोचा. इस दौरान अधिकारियों ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किये. लव कुमार अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्क्रैप की हेराफेरी मामले में गुल बहार मल्लिक पहले भी जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

भाजपा पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- सबसे बड़े भ्रष्टाचारी मधु कोड़ा की तस्वीर लगाकर प्रदर्शन कर रही पार्टी

Ranchi Weather: अब तक मानसून मेहरबान, रांची कल कैसा रहेगा मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel