Rain in Ranchi: राजधानी रांची में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आसमान में बादल छाये हैं. इसका कारण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय होना बताया जा रहा है. लेकिन इससे आम जनता परेशान है. रांची सहित कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही वर्षा से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आज पांच जिलों- गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और गुमला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
28 डिग्री तक रहेगा तापमान
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची में 1 जुलाई 2025 को बादल छाये रहेंगे. इस दौरान दो या इससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे तक की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. मंगलवार को रांची का उच्चतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्यों हो रही रुक-रुक कर बारिश
मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय बना हुआ है. समुद्र में एक चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद है. 2 दिन में यह ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर बढ़ेगा. इसका असर झारखंड के मौसम पर भी देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें
कोल्हान में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर ‘लाल निशान’ के पार