रांची. रेलवे ने ट्रेन संख्या 09619/09620 मदार जंक्शन-रांची-मदार जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 09619 मदार जंक्शन-रांची स्पेशल ट्रेन छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को मदार जंक्शन से चलेगी. इस ट्रेन का मदार जंक्शन प्रस्थान रविवार दोपहर 1:50 बजे, जयपुर प्रस्थान दोपहर 3:50 बजे, सवाई माधोपुर जंक्शन प्रस्थान शाम 6:40 बजे, सोगरिया प्रस्थान रात 8:05 बजे, गुना जंक्शन प्रस्थान रात 11:35 बजे, सागर प्रस्थान रात 2:50 बजे, कटनी मूडवारा प्रस्थान सुबह 6:20 बजे, चोपन प्रस्थान दोपहर 2:00 बजे, डालटनगंज प्रस्थान शाम 5:37 बजे, लोहरदगा प्रस्थान रात 8:12 बजे एवं रांची आगमन सोमवार को रात 9:25 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 09620 रांची-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रांची चलेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान सोमवार की रात 11:55 बजे, लोहरदगा प्रस्थान रात 12:55 बजे, डालटनगंज प्रस्थान सुबह 3:42 बजे, चोपन प्रस्थान सुबह 7:00 बजे, कटनी मूडवारा प्रस्थान दोपहर 2:40 बजे, सागर प्रस्थान शाम 5:35 बजे, गुना जंक्शन प्रस्थान रात 10:10 बजे, सोगरिया प्रस्थान रात 1:15 बजे, सवाई माधोपुर जंक्शन प्रस्थान सुबह 4:00 बजे, जयपुर प्रस्थान सुबह 6:40 बजे एवं मदार जंक्शन आगमन बुधवार सुबह 9:00 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के सात कोच, वातानुकूलित 3-टियर के छह कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगे रहेंगे. ………………………………………………………………………………………. टाटानगर-हटिया ट्रेन रद्द रहेगी रांची. चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर (वाया मुरी) छह, 13, 20 एवं 27 अप्रैल को रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है