26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : मदार जंक्शन-रांची समर स्पेशल ट्रेन चलेगी

मदार जंक्शन-रांची स्पेशल छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को मदार जंक्शन से चलेगी

रांची. रेलवे ने ट्रेन संख्या 09619/09620 मदार जंक्शन-रांची-मदार जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 09619 मदार जंक्शन-रांची स्पेशल ट्रेन छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को मदार जंक्शन से चलेगी. इस ट्रेन का मदार जंक्शन प्रस्थान रविवार दोपहर 1:50 बजे, जयपुर प्रस्थान दोपहर 3:50 बजे, सवाई माधोपुर जंक्शन प्रस्थान शाम 6:40 बजे, सोगरिया प्रस्थान रात 8:05 बजे, गुना जंक्शन प्रस्थान रात 11:35 बजे, सागर प्रस्थान रात 2:50 बजे, कटनी मूडवारा प्रस्थान सुबह 6:20 बजे, चोपन प्रस्थान दोपहर 2:00 बजे, डालटनगंज प्रस्थान शाम 5:37 बजे, लोहरदगा प्रस्थान रात 8:12 बजे एवं रांची आगमन सोमवार को रात 9:25 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 09620 रांची-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रांची चलेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान सोमवार की रात 11:55 बजे, लोहरदगा प्रस्थान रात 12:55 बजे, डालटनगंज प्रस्थान सुबह 3:42 बजे, चोपन प्रस्थान सुबह 7:00 बजे, कटनी मूडवारा प्रस्थान दोपहर 2:40 बजे, सागर प्रस्थान शाम 5:35 बजे, गुना जंक्शन प्रस्थान रात 10:10 बजे, सोगरिया प्रस्थान रात 1:15 बजे, सवाई माधोपुर जंक्शन प्रस्थान सुबह 4:00 बजे, जयपुर प्रस्थान सुबह 6:40 बजे एवं मदार जंक्शन आगमन बुधवार सुबह 9:00 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के सात कोच, वातानुकूलित 3-टियर के छह कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगे रहेंगे. ………………………………………………………………………………………. टाटानगर-हटिया ट्रेन रद्द रहेगी रांची. चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर (वाया मुरी) छह, 13, 20 एवं 27 अप्रैल को रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel