रांची. ट्रेन संख्या 09619/09620, मदार-रांची-मदार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. मदार से छह व 13 जुलाई को दो ट्रिप तथा रांची से सात व 14 जुलाई को दो ट्रिप विस्तार दिया गया है.
एदलहातू में आवारा कुत्तों का आतंक, लोगों में भय
रांची. रांची के वार्ड संख्या तीन के एदलहातू में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. कई लोगों को कुत्तों ने काट भी लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में कई जगहों पर आवारा कुत्ते जमा रहते हैं. एक साथ बाइक के पीछे से अचानक दौड़ने लगते हैं. कई बार पैदल चलने वालों पर भी आक्रामक हो जाते हैं. इस दौरान कई बार लोगों को काट भी चुके हैं. वहीं कुत्तों के दौड़ाने से दुर्घटना होने की भी संभावना होती है. स्कूल जाने वाले बच्चों में भी डर का माहौल है. स्थानीय निवासी अब्बास बताते हैं कि कुत्तों के आतंक से परेशान हो गये हैं. कई बार अकेले चलने में भी डर लगता है. रात में ये कुत्ते ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. डॉ राजेश बताते हैं कि आवारा कुत्तों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं. इसको लेकर कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे लोग बिना डरे सड़कों पर निकल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है