रांची. जादूगर सिकंदर का जादुई काफिला दो साल बाद एक बार फिर से रांची पहुंच गया है. 20 जून से वातानुकूलित वेंडर मार्केट, कचहरी रोड स्थित रॉयल हाइट वैंक्वेट हॉल में स्पेशल शो शुरू होगा. जादूगर सिकंदर के प्रबंधक रामानंद यादव ने बताया कि कोलकाता में तीन महीने के प्रदर्शन के बाद उनकी टीम रांची पहुंची है. पहली बार समुद्री रहस्य बरमूडा ट्रायंगल पर आधारित जादू, किलर 25, हिप्नोटिज्म के नये प्रयोग आदि शामिल है. रोज दो शो, शाम चार और सात बजे जबकि रविवार और अवकाश के दिनों में तीन शो एक बजे, शाम चार बजे और सात बजे से दिखाये जायेंगे. ऑनलाइन टिकट www.jadugarsikandar.com पर भी बुक कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है