Maha Rudrabhishek: रांची-राजधानी रांची के अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आज रविवार को सावन महीने के पावन अवसर पर महारुद्राभिषेक का विधि-विधान से भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर भोले बाबा के सभागृह को मनभावन स्वरूप दिया गया और पूरे शिव परिवार का भव्य शृंगार किया गया. रुद्राभिषेक संपन्न होने पर भोले बाबा की महाआरती की गयी. इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
जयघोष से शिवमय हुआ श्याम मंदिर
श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला ने सपत्नीक संकल्प पूजन किया. प्रधान आचार्य पंडित श्याम सुंदर भारद्वाराज के दिशा निर्देशन में महारुद्राभिषेक संपन्न हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे. मंदिर परिसर में वे शिवभक्ति में लीन दिखे. श्री श्याम मंडल के सभी सदस्य एवं उपस्थित भक्तजनों ने रुद्राभिषेक में भाग लिया. ओम नमः शिवाय के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो उठा.
ये भी पढ़ें: झारखंड का वह अहम केस, जिसमें हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सुना दिया अलग-अलग फैसला, अब आगे क्या होगा?
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज बंका, राजेश सारस्वत, विवेक ढांढनियां, प्रदीप अग्रवाल, विकास पाडिया, महेश सारस्वत, प्रियांश पोद्दार, नितेश लखोटिया और सुमित पोद्दार समेत अन्य का सहयोग रहा.
ये भी पढ़ें: Jail Adalat: रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में लगी जेल अदालत, कितने बंदी किए गए रिहा?
ये भी पढ़ें: सस्ते डीजल के लालच में व्यक्ति ने गंवाए 38 हजार रुपये, साइबर ठगों ने ट्रैक्टर मालिक को बनाया निशाना