रांची : नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए हादसे और रविवार को रांची रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण छह लोगों के बेहोश होने और 60 से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूटने के बाद रेलवे ने व्यवस्था में सुधार किया है. रांची और हटिया स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा. इसके लिए रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ के जवान भारी संख्या में तैनात हैं. हटिया स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग की गयी है. जिन यात्रियों के पास टिकट है उन्हें ही स्टेशन में जाने की अनुमति दी गयी. वहीं यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए कतारबद्ध किया जा रहा.
जिन यात्रियों के पास था टिकट उन्हें ही दिया गया बोगी में प्रवेश
सोमवार को ट्रेन संख्या 12873 झारखंड स्वर्णजयंती ट्रेन के प्रत्येक बोगी के सामने आरपीएफ के जवान तैनात थे. जिन यात्रियों के पास जिस श्रेणी का टिकट था, उन्हें उसी बोगी में प्रवेश करने दिया गया. वहीं जनरल बोगी हटिया स्टेशन पर ही भर गया लेकिन स्लीपर और अन्य आरक्षित बोगियों में वही यात्री थे जिनके पास आरक्षित टिकट था. वहीं स्टेशन पर टिकट चेकिंग को देखते हुए सैकड़ों लोग टिकट काउंटर पर पहुंचे. जहां भारी भीड़ के कारण लोगों को जनरल टिकट नहीं मिला और लोग वापस लौट गये. ट्रेन दोपहर 1.40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई.
एक-एक जवान हर बोगी में थे तैनात
जनरल और अन्य बोगी में यात्री अंदर से ट्रेन का दरवाजा बंद नहीं करें इसके लिए हर बोगी में एक-एक जवान स्कॉट करते हुए हटिया से रांची आये थे. रांची स्टेशन में भी हटिया स्टेशन की तरह व्यवस्था की गयी थी. यहां भी स्टेशन बिल्डिंग में प्रवेश से पहले यात्रियों की टिकट जांच की गयी. वहीं, प्लेटफार्म पर भी बैरिकेडिंग की गयी थी. आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को कतारबद्ध होकर ट्रेन के अंदर प्रवेश कराया. मौके पर सीनियर डीसीएम निशांत कुमार, आरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
अब इसी व्यवस्था के तहत यात्रियों को कराया जायेगा प्रवेश
सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ को लेकर यूपी व यूपी होकर जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ है. ट्रेन में उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास जनरल या आरक्षित टिकट होगा. महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रांची रेल डिविजन की ओर से दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से अनुमति मिलने के बाद तिथि की घोषणा की जायेगी.
प्रयागराज जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे लोग
हटिया स्टेशन के बाहर यात्रियों की भारी भीड़ प्रयागराज जाने के लिए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग हटिया स्टेशन पहुंचे थे. इसमें कई लोग बिना टिकट के थे. जिनके पास टिकट नहीं था, उन्हें स्टेशन में जाने नहीं दिया गया. ऐसे लोगों की संख्या सैकड़ों में थी. ऐसे लोगों को स्टेशन के सामने से हटने के लिए माइक से घोषणा करनी पड़ी.