रांची. मालाबार इन्कलेव निवासी अमृता सिंह ने घर से कीमती जेवरात चोरी होने पर बरियातू थाना में मामला दर्ज कराया है. शिकायत में उन्होंने घरेलू सहायिका रूमी कुमारी को चोरी का आरोपी बताया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, रूमी तीन मई को उनके घर आयी थी. उसके जाने के बाद अमृता की छोटी बहन घर पहुंची, तो उसने आलमारी में रखे सोने की चेन, डायमंड जड़ित अंगूठी और अन्य बहुमूल्य आभूषण गायब पाये. अमृता का कहना है कि उनके घर में रूमी के अलावा कोई और नहीं आया था. चोरी की घटना के बाद रूमी ने काम पर आना भी बंद कर दिया. इससे पहले भी घर में जेवर चोरी की घटना हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है