रांची. मैथिली मंच की ओर से शनिवार को विद्यापति दलान हरमू से विद्यापति चौक मेन रोड तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों व उनके आकाओं पर भारतीय सेना के प्रहार व पराक्रम को लेकर निकाली गयी. दोपहिया वाहन पर सवार मंच के लोग मेन रोड पहुंचे. वहां बाबा विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
शौर्य को सलाम करते हुए नारेबाजी की
सेना के शौर्य को सलाम करते हुए नारेबाजी की. इस अवसर पर चौक को सजाया गया था. तिरंगा यात्रा में मंच के संरक्षक अरुण कुमार झा, अध्यक्ष विनय कुमार झा, महासचिव जयंत कुमार झा, बाबूलाल झा, किशोर झा, ब्रज कुमार झा, संतोष कुमार झा, नरेश झा, नर्मदेश्वर झा, रंधीर झा, आशुतोष मिश्र, मुकेश कुमार झा, नारायण तिवारी, इंद्रजीत यादव, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, दया शंकर चौधरी, मिहिर झा सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है