Maiya Samman Yojana, रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर एक बड़ा फैसला लिया गया. इसके तहत अगर किसी लाभुक का आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक नहीं है तब भी उन सभी को तीन माह की बकाया राशि 7500 रुपये मिलेगा. ऐसी संभावना है कि 31 मार्च तक सभी लाभुकों को यह राशि मिल जाएगी. हालांकि इसके बाद आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक नहीं कराने वाले लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसकी स्वीकृति कैबिनेट से मिल चुकी है. यह उन 20.60 लाख महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है जो पैसे न मिलने से निराश थी.
आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता नहीं होने पर अप्रैल से नहीं मिलेगा लाभ
आधार बैंक खाता से लिंक नहीं होने के कारण केवल 38.34 लाख लाभुकों को ही योजना के तहत 7500 रुपए भेजे गए थे. लगभग 20.60 लाख लाभुक महिलाओं को बैंक अकाउंट से आधार लिंक न होने के कारण होल्ड पर रखा गया था. कैबिनेट के निर्णय के बाद अब योजना के तहत स्वीकृत सभी लाभुक महिलाओं को उनके रूके हुए पैसे भेजे जायेंगे. हालांकि अगर लाभुक महिलाओं ने जल्द अपना आधार सिंगल बैंक खाता से लिंक नहीं करवाया तो अप्रैल महीने से उन्हें यह राशि नहीं मिलेंगी.
इसे भी पढ़ें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मई के माह में रद्द रहेगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
झारखंड के लाखों लोगों को नहीं मिलेगा अनाज, राशन कार्ड का E-KYC कराना बना टेढ़ी खीर
झारखंड की महिलाओं को सरकार देगी बड़ा तोहफा, CM हेमंत सोरेन देंगे स्मार्ट फोन