Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार सोमवार से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. इस माह लोगों के खाते में एक साथ 5000 रुपये भेजे जायेंगे. इसे लेकर सरकार ने पहले ही सभी जिलों को योजना की राशि अलॉट कर दी है. इस दौरान लाभुकों को अपने दस्तावेजों से छेड़छाड़ नहीं करना है, क्योंकि ऐसा करने पर उनकी राशि रोक दी जा सकती है.
इन गलतियों से बचे
जानकारी के अनुसार, मंईयां योजना के लाभुक पैसे आने से पूर्व अब योजना से जुड़े किसी भी दस्तावेज में कोई सुधार या छेड़छाड़ न करें. इससे उनके खाते में राशि भेजे जाने में परेशानी हो सकती है. इन आवश्यक दस्तावेजों में राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता शामिल है. बताया गया कि यदि लाभुक के आधार कार्ड में कोई गलती है, लेकिन उनके खाते में योजना की राशि आ रही है, तो उसे अभी अपडेट न करवाए. क्योंकि संभव है कि अपडेट करवाने से लाभुक के खाते में पैसे जाने में दिक्कत हो.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसी तरह अगर लाभुक के आधार पर एक बैंक खाता खुला हुआ है, जिसमें राशि आती है. तो उन्हें इस वक्त नया बैंक खाता नहीं खुलवाना चाहिये. इसका कारण है कि अगर लाभुक नया बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, तो उन्हें राशि भेजते वक्त दो अकांउट दिखायी देंगे. इससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और योजना की किस्त रोक दी जायेगी. राशि रोकने का कारण है कि योजना में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि लाभुक को सिंगल बैंक अकाउंट में ही राशि भेजी जायेगी.
बड़ी संख्या में अपात्र लाभुक योजना से वंचित
बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की स्क्रूटनी के बाद बड़ी संख्या में अपात्र लाभुकों को योजना से वंचित किया गया है. ऐसे में पहले से योजना का लाभ उठा रही कई लाभुकों के खाते में इस बार योजना की राशि नहीं पहुंचेगी. मालूम हो सभी लाभुकों को आधार सीडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया गया था. जिन महिलाओं ने अब तक आधार सीडिंग नहीं करवाया है उनको 5000 रुपए नहीं मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें
हेमंत सोरेन के चाचा का निधन, नेमरा जाकर सीएम ने दी श्रद्धांजलि
Jharkhand Weather Today: आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश से झारखंड में मौसम हुआ सुहाना
खूंटी के पेरवाघाघ फॉल में डूबे रिम्स के 4 स्टूडेंट्स, 1 की हालत गंभीर