रांची : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन जारी है. इस दौरान कई लाभुक ऐसे मिले जिनके राशन कार्ड से उनके द्वारा आवेदन में भरी गयी जानकारी से मैच नहीं करता है. डाटा मिस-मैच के चलते तकरीबन 2 लाख से अधिक महिलाओं की राशि होल्ड रख दी गयी है. यानी उन्हें फिलहाल तीन माह की बकाया राशि नहीं मिल पाएगी. उन्हें अपने पैसे पाने के लिए कागजात सुधारने का निर्देश दिया गया है. आज हम आपको ऐसी कुछ गलतियों से रू-ब-रू सामान्य करावाएंगे जो अक्सर लोग मंईयां योजना का आवेदन करते समय कर रहे हैं.
राशन कार्ड में किन गलतियों की वजह से रिजेक्ट हो जा रहा आवेदन
- मंईयां योजना में आवेदन करते वक्त यह जरूर चेक कर लें कि आपका नाम राशन कार्ड और आधार कार्ड में सेम हो. आप अपना वही नाम आवेदन में भरें जो इन दोनों दस्तावेज में हो.
- इसके अलावा मंईयां योजना के लिए आवेदन करते वक्त भी यह सुनिश्चित करें कि आपका राशन कार्ड का केवाईसी पूर्ण हो चुका हो. बिना केवाईसी के आपको पैसा नहीं मिल सकेगा.
- राशन कार्ड का नंबर ठीक से भरें. नंबर भरते समय किसी भी अंक का ओवर राइटिंग न हो यह सुनिश्चित कर लें. नहीं तो आपको पैसा नहीं मिलेगा.
- यह भी सुनिश्चित कर लें कि आपका आधार कार्ड का राशन कार्ड और बैंक खाते से लिंक हो
Also Read: JMM का बदलेगा संविधान, पार्टी पदाधिकारियों को सशक्त बनाने पर हो रहा विचार
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदन का सत्यापन जारी
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदन का सत्यापन जारी है. जिनके आवेदन का सत्यापन हो चुका है, उनके खाते में यह राशि पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि सत्यापन के दौरान अगर किसी प्रकार की गलती पायी जाती है तो आपका नाम लाभुक के लिस्ट से हटा दिया जायेगा.
Also Read: बोकारो के भरत नायक को मिला हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला, इन जगहों पर कर चुके हैं काम