22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभी कर लें यह 4 काम, नहीं तो कट जाएगा मंईयां सम्मान योजना की लिस्ट से आपका नाम

Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना के लाभुकों को किन 4 चीजों को अभी करने की जरूरत है, उसके बारे में इस आर्टिकल में बताया जा रहा है. क्योंकि इनमें से एक छोटी से गलती भी आपको इस योजना से वंचित कर सकती है.

रांची : हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की 16 लाख महिलाओं के खाते में पैसा जाना शुरू हो गया है. रांची की 4 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में एक साथ तीन माह की राशि भेज दी गयी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि आधार को अपने खाते से लिंक न कराने वालों को ये राशि नहीं मिलेगी. इसके अलावा भी अन्य कई ऐसी चीजें हैं जिसे न करने पर आपका नाम इस योजना की लिस्ट कट जाएगा. आज हम आपको 4 ऐसी बातें बतायेंगे जिन पर आपको तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.

अपने आवेदन का सत्यापन करा लें

वैसे लाभुक जिन्होंने अपने आवेदन का सत्यापन नहीं कराया है वे जल्द से जल्द अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर अपना सत्यापन करा लें. नहीं तो बाद में आपको इस योजना से वंचित होना पड़ सकता है.

आधारकार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ लें

वैसे लाभुक जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया हो तो वे अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जरूर करा लें. नहीं तो अप्रैल से आपको पैसा नहीं मिलेगा. राज्य सरकार ने भी साफ कर दिया है कि बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराने वालों को मार्च के बाद पैसा नहीं मिलेगा. वहीं, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने भी जिलावासियों को इसके लिए निर्देशित कर दिया है.

Also Read: मोदी लहर भी नहीं ढहा सका था जगरनाथ महतो का किला, 90 की दशक में ऐसे चर्चा में आ गये थे पूर्व शिक्षा मंत्री

डाटा मिस मैच कर रहा तो करा लें ठीक

जिन लाभुकों ने आवेदन करते समय कुछ गलतियां की थी उन्हें भी तुरंत उसे ठीक कराने को कहा गया है. जांच के दौरान पता चला है कि राज्य की तकरीबन 2 लाख महिलाएं की राशि होल्ड पर डाल दी गयी है. उन्होंने फॉर्म भरते समय या तो बैंक का आईएफएससी नंबर सही नहीं भरा था या फिर आवेदन में दर्ज नाम आधार या राशन कार्ड से मैच नहीं कर रहा था.

स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर लें

जिन लाभुकों ने आवेदन जमा करते वक्त स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर ही नहीं किया था, वह जल्द से जल्द हस्ताक्षर कर लें नहीं तो आने वाले समय में आपको मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

Also Read: CM हेमंत सोरेन का बड़ा कदम, झारखंड को निवेशक केंद्र बनाने के लिए जाएंगे स्वीडन और स्पेन

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel