22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojana : कई महिलाओं को वापस लौटाने होंगे योजना के पैसे, पात्रता की शर्तों का हुआ उल्लंघन

Maiya Samman Yojana : किसी भी अन्य पेंशन योजना का लाभ उठा रही महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की पूरी राशि वापस लौटानी होगी. इसके अलावा ऐसी लाभुकों को योजना से भी वंचित कर दिया जायेगा. आधार कार्ड से पंजीकरण के कारण एक साथ दो योजनाओं का लाभ उठा रही महिलाओं की पहचान एक बटन दबाते ही आसानी से हो जा रही है.

Maiya Samman Yojana : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर है. किसी भी अन्य पेंशन योजना का लाभ उठा रही महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की पूरी राशि वापस लौटानी होगी. इसके अलावा ऐसी लाभुकों को योजना से भी वंचित कर दिया जायेगा.

डबल पेंशन लेने वाली महिलाओं की बनेगी रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार राज्यभर में सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में पेंशन लाभुकों और मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों की सघन जांच की जा रही है. आधार कार्ड से पंजीकरण के कारण एक साथ दो योजनाओं का लाभ उठा रही महिलाओं की पहचान एक बटन दबाते ही आसानी से हो जा रही है. सभी जिले से प्रखंडवार डबल पेंशन लेने वाली महिलाओं की रिपोर्ट भी मांगी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शुरुआत में दोनों योजना के तहत मिलते थे 1 हजार रुपए

विधवा, वृद्धा या अन्य पेंशन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह केवल 1 हजार रुपए मिलते हैं. जबकि मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए मिलते हैं. हालांकि योजना के शुरुआत में मंईयां सम्मान योजना के तहत भी लाभुकों को केवल 1 हजार रुपए ही मिलते थे. लेकिन, दिसंबर माह से योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपए किये गये.

योजना के लिए पात्रता की शर्तों का उल्लंघन

मंईयां सम्मान योजना के लिए पात्रता की शर्तों के मुताबिक पहले से किसी पेंशन योजना का लाभ उठा रही महिलाओं को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा. इसके बावजूद भी पेंशन का लाभ ले रही महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन किया. सत्यापन में हुई चूक के कारण ऐसी महिलाओं को एक साथ डबल योजना का लाभ मिला. लेकिन, अब ऐसी महिलाओं को योजना के पैसे वापस लौटाने होंगे.

इसे भी पढ़ें

20 मई से शुरू होगी JAC 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी देंगे एग्जाम, कब होगा रिजल्ट जारी?

Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, अगले 6 दिन झमाझम बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट

Ration Card : पांच दिनों के अंदर पूरा कर लें ये काम, वरना अब नहीं मिलेगा चावल, गेंहू और दाल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel