27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojana : घर बैठे भी कर सकते हैं अपने आधार को बैंक खाता से लिंक, बस 5 मिनट का है खेल

Maiya Samman Yojana : आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक न होने पर मंईया सम्मान योजना के लाभुकों को अप्रैल माह से योजना के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा. लिंकिंग की यह प्रक्रिया बेहद ही आसान और सुविधाजनक है.

Maiya Samman Yojana | रांची : झारखंड में मंईया सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए बैंक अकाउंट से आधार कार्ड का लिंक होना आनिवार्य कर दिया गया है. आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक न होने पर लाभुकों को अप्रैल माह से योजना के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा. अगर आपने अब तक अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है तो 31 मार्च तक यह कार्य अवश्य पूरा कर लें. लिंकिंग की यह प्रक्रिया बेहद ही आसान और सुविधाजनक है.

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से ऐसे करें लिंक

कई अलग-अलग माध्यमों से आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता है. बैंक शाखा में जाकर, ऑनलाइन (नेट बैंकिंग या बैंक की वेबसाइट पर जाकर) या एटीएम के माध्यम से आप आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं. लिंकिंग की यह प्रक्रिया पूरी तरह निः शुल्क है. लिंकिंग के नाम पर पैसों की मांग करने वालों से सावधान रहें.

बैंक शाखा में जाकर करवाएं लिंकिंग

  • आप अपने बैंक पासबुक और आधार कार्ड के साथ अपने बैंक शाखा में जायें.
  • शाखा से आधार लिंकिंग का फॉर्म लें.
  • फॉर्म भरने के बाद बैंक पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ फॉर्म जमा कर दें.

ऑनलाइन लिंकिंग प्रक्रिया

  • ऑनलाइन लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें.
  • ‘लिंक योर आधार’ या इसी तरह के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपने खाते का प्रकार चुनें और अपना आधार नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करें.

एटीएम के माध्यम से करें लिंकिंग

  • अपने बैंक के एटीएम पर जायें.
  • अपना एटीएम डालें और पिन दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर मेनू से ‘सेवा’ और फिर ‘पंजीकरण’ का विकल्प चुनें.
  • ‘आधार पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपने खाते का प्रकार चुनें और अपना आधार नंबर दर्ज करें.
  • अब सबमिट पर क्लिक करें.

ऐसे चेक करें स्टेटस

  • UIDAI वेबसाइट पर जाकर आप आधार-बैंक खाता लिंक की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
  • वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ पर क्लिक करें.
  • ओटीपी दर्ज करें और ‘सत्यापन’ पर क्लिक करें.
  • आपके सामने आपका स्टेटस आ जायेगा कि आपका आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं.
  • इसके अलावा अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से 567676 पर UIDआधार नंबरखाता नंबर लिखकर SMS भेजें.
  • आपको SMS के माध्यम से पता चल जायेगा कि आपका आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं.

इसे भी पढ़ें

केवल ये सरकारी कर्मचारी ही ले सकते हैं स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, सरकार के तरफ से क्या है निर्देश

धनबाद में फिर चली धांय धांय गोली, एक घायल, वर्चस्व को लेकर भिड़े दो गुट

रांची का ये है खूबसूरत हिल स्टेशन, विदेशी भी आते हैं छुट्टियां मनाने, पढ़ें मिनी लंदन की कहनी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel