रांची. जमीअतुल मोमिनीन चौरासी पंचायत का चुनाव रविवार को ईदगाह मैदान मोमिन भवन परासटोली डोरंडा में संपन्न हुआ . इसमें मजीद अंसारी को अध्यक्ष पद के लिए 425 मत मिले, जबकि जबीउल्लाह को मात्र 13 वोट मिले. वह चुनाव के पूर्व ही विभिन्न कारणों से बैठ गये थे. इस कारण एकतरफा मुकाबला रहा.
उपाध्यक्ष के पद पर रिजवान विजयी हुए
उपाध्यक्ष के पद पर रिजवान विजयी हुए.उन्हें 347 मत मिले. खंजाची के पद पर अरशद जिया विजयी हुए और उन्हें 396 मत मिले. इससे पूर्व इस चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह था. सुबह नौ बजे के पहले से ही मतदाता मतदान करने के लिए पहुंच गये थे.यहां शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. मतदान करने के लिए काफी संख्या में लोग रांची के शहरी व ग्रामीण इलाके से आये थे . वहीं यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल को भी तैनात किया गया था .
बारिश के कारण आधे घंटे तक चुनाव बाधित रहा
दोपहर में हुई जोरदार बारिश के कारण आधे घंटे तक चुनाव बाधित हो गया . अचानक आयी तेज बारिश के कारण लोग इससे बचने के लिए मतदान कक्ष में आ गये थे. जिस कारण मतदान को रोक दिया गया था .बाद में लोगों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया . जिसके बाद फिर से चुनाव शुरू हुआ . चुनाव में 740 मतदाताओं में से 447 ने अपने मतों का प्रयोग किया मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम ने विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की . उन्होंने कहा कि संयुक्त सचिव के पद पर फिरोज अख्तर बबलू पहले ही निर्विरोध चुन लिये गये थे .विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दे दिया गया . विजयी प्रत्याशियों को सभी लोगों ने बधाई दी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है