रांची (विशेष संवाददाता). राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंच रही हैं. इस दौरान वह बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. उनके देवघर आगमन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रपति के दौरे को यादगार बनाने को कहा. इसके लिए हर व्यवस्था को समय रहते पूरा कर लेने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने इस दौरान विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा. राष्ट्रपति के आने-जाने वाले मार्ग के लैंप पोस्ट, गैवियन व सड़क स्वच्छता पर विशेष फोकस देने को कहा. राष्ट्रपति के आने से लेकर जाने तक की व्यवस्था की जवाबदेही संबंधित विभागों को देने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में चार आइपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिसकर्मी कमान संभालेंगे. इनमें आइबी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी शामिल रहेंगे. वहीं अन्य व्यवस्था की निगरानी नोडल पदाधिकारी के रूप में वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल करेंगे. वहीं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जवाबदेही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को दी गयी है. इसी तरह समीक्षा के दौरान मंच की व्यवस्था के प्रारूप, राष्ट्रपति के प्रत्येक कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी को नामित करना, देवघर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और एम्स, देवघर में आगवानी और विदाई के दौरान उपस्थित रहनेवाले महानुभावों की सूची, एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट और बुके की व्यवस्था, राष्ट्रीय गान की व्यवस्था, कारकेड की व्यवस्था, आउट राइडर्स की व्यवस्था, फोटोग्राफरों के लिए खुली जीप की व्यवस्था, बैगेज वैन एवं बैगेज कर्मी तथा छाता की व्यवस्था, देवघर एयरपोर्ट से परिसदन, बाबा मंदिर और एम्स तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था और मंच से संबोधित करनेवाले महानुभावों की सूची पर विस्तृत चर्चा के बाद जवाबदेही तय की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है