रांची. मंगलवार से चुटिया में मंडा पूजा का शुभारंभ हो गया. इसके तहत ढकाहा बिट्टू महली द्वारा लगातार पांच दिनों तक प्राचीन श्री राम मंदिर से लेकर महादेव मंडा मंदिर तक “डगर ” देकर सभी देवी-देवताओं का आवाहन करते हुए लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जायेगा कि अब मंडा पर्व का शुभारंभ हो चुका है. इसके तहत आगामी छह अप्रैल को पांच प्रमुख भोक्ता पुरोहित, राजा भोक्ता, पाट भोक्ता, बाला भोक्ता व भंडारी जी का पूरे विधि विधान के साथ मुंडन संस्कार तथा अगले दिन उतरी का कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो, उदय पासवान, प्रमोद गोप, विजय साहू, कैलाश केसरी, रवि गोप, श्रवण महतो, लालो महतो, विक्रम साहू, भुनेश गोप, विनीत राज, विशाल कुमार, आदित्य सिंह, दीपक ठाकुर, रोनित महतो, राजा साहू, लकी नायक मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है