28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैसा रहा मांडर विधानसभा का उपचुनाव : पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

मांडर विधानसभा उपचुनाव में सुबह सात बजे से ही कई बूथों पर मतदाताओं का उत्साह दिखा. कई जगहों पर पहला वोटर बनने और सर्टिफिकेट पाने की ललक भी दिखी. विकास कुमार बंटी बूथ संख्या 235 प्राथमिक विद्यालय बेड़ो में पहले मतदाता बने, उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया.

मांडर विधानसभा उपचुनाव में सुबह सात बजे से ही कई बूथों पर मतदाताओं का उत्साह दिखा. कई जगहों पर पहला वोटर बनने और सर्टिफिकेट पाने की ललक भी दिखी. विकास कुमार बंटी बूथ संख्या 235 प्राथमिक विद्यालय बेड़ो में पहले मतदाता बने, उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया.

सुबह 7 बजे से ही राजकीय कृत मध्यविद्यालय के बूथ में लोगों की भीड़ नजर आ रही थी हालांकि यहां महिलाओं की कतार पुरुषों से ज्यादा लंबी थी. कुछ महिलाएंसुबह अपने घर का काम करके सीधे खाना बनाकर मतदान केंद्र पहुंच गयी थी तो कुछ खाली पेट ही वोट देने आयीं थी. कुछ महिलाओं ने हमें फेसबुक लाइव के दौरान बताया कि वो मतदान करने के बाद सीधे काम पर जायेंगी इसके बाद उन्हें वोट देने का वक्त नहीं मिलेगा इसलिए सुबह मतदान करने सबसे पहले पहुंची हैं.

Also Read: Mandar By-Election: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग का उत्साह, बूथों पर वोटरों की लंबी कतार

दूसरी तरफ पुरुषों की कतार भले ही छोटी थी लेकिन इस कतार में लगभग सभी वर्ग के लोग नजर आये. यहां हमने फेसबुक लाइव के माध्यम से गांव की समस्या और वोट देने से पहले आने वाले विचारों को लेकर सवाल किया तो लोगों ने अपने गांव घर की कई समस्या गिना दी, साथ ही यह विश्वास भी दिलाया कि वह जिन्हें वोट देंगे वो इन समस्याओं की तरफ ध्यान देंगे.

https://fb.watch/dQ47Xdo7-V/

मांडर विधानसभा क्षेत्र का चुन्द गांव यहां के सरकारी स्कूल का बूथ इस इलाके में आखिरी बूथ था, यहां भी कड़ी धूप में हमें कतार नजर आयी लेकिन यहां पुरूषों की लाइन महिलाओं की कतार की तुलना में बड़ी थी. यहां कई लोग घंटों से इंतजार कर रहे थे. कतार में खड़े लोगों ने बताया कि कैसे सड़क, बिजली, पानी, रोजगार और सरकारी योजनाओं का ठीक ढंग से ना चल पाना सबसे बड़ी समस्याओं में एक है. गांव कृषि प्रधान है लेकिन यहां फसलों की बिक्री को लेकर भी उचित व्यस्था नहीं है. वृद्धा पेंशन कई लोगों को नहीं मिलता. सरकारी योजना जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योनजा का कई ऐसे लोग भी लाभ ले रहे हैं जो इस दायरे में नहीं आते.

https://fb.watch/dQ45DFNvjq/

गांव के दूर दराज इलाके में दोपहर होते – होते उत्साह कम नजर आने लगा. हमें रेगे मलार कॉलोनी में बूथ में बिल्कुल भीड़ नजर नहीं आयी, हां बूथ के ठीक पहले तापमान नापने वाली मशीन और सैनिटाइजर लेकर एक महिला नजर आयीं जो स्वास्थ्य सहिया नजर जरूर आयीं, उन्होने हमें फेसबुक लाइव में बताया कि सुबह से भीड़ तो थी लेकिन जैसे- जैसे दोपहर हो रही है भीड़ कम है.

Also Read: Mandar By-Election: मांडर विधानसभा उपचुनाव में अब तक 13.49 % पड़े वोट, बेड़ो में सर्वाधिक वोटिंग
https://fb.watch/dQ43IQakAu/

सुबह से लेकर मतदान खत्म होने तक मांडर विधानसभा क्षेत्र के चौक चौराहों पर राजनीतिक रौनक नजर आयी, चाय की दुकानों पर प्रत्याशियों के जीत हार की चर्चा थी. हर किसी के पास अपनी बात को साबित करने का तर्क था. यह राजनीतिक चर्चा तबतक मांडर के प्रमुख चौक चौराहों पर चलेगी जबतक परिणाम नहीं आ जाता, हां परिणाम आने के बाद चर्चाओं का एक अलग दौर शुरू होगा.

PankajKumar Pathak
PankajKumar Pathak
Senior Journalist having more than 10 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel