26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगड़ी में आम उत्सव सह मेला का आयोजन

प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया.

पिस्का नगड़ी. नगड़ी प्रखंड परिसर में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. मेले में पंचायत के लाभुको के द्वारा आम की प्रदर्शनी लगायी गयी. जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्य के द्वारा लाभुकों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम में सभी अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लेखा सहायक, कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

चान्हो में आम महोत्सव सह बागवानी मेला

चान्हो. प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. मेला में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों द्वारा आम के विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. उत्कृष्ट उत्पाद के लिए बेयासी पंचायत के इमरान अंसारी व अरशद अंसारी ने पहला व दूसरा तथा तरंगा पंचायत के इन्द्रभूषण भगत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर बीडीओ बरुन कुमार, सीओ संजीव कुमार, बीपीओ गुंजन कुमार, मुखिया भोला उरांव, एई रोहित कुमार, जेई नंदन प्रसाद, विवेक कुमार, रामप्रसाद उरांव, सबेतुन खातुन, रोजगार सेवक यूसुफ अंसारी, विशेश्वर शाही, अशोक गोप, अजय मिश्रा, प्रशांत कुमार, बंधु मुंडा, कपिलदेव मुंडा, भीमशेष सिंह, अवधेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel