22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास योजनाओं की रीढ़ है आम बागवानी : डीडीसी

योजना किसानों के लिए कृषि कार्य के साथ अतिरिक्त आमदनी का एक बेहतरीन माध्यम है.

प्रतिनिधि, बेड़ो.

बिरसा हरित आम बागवानी योजना विकास योजनाओं की रीढ़ है. योजना किसानों के लिए कृषि कार्य के साथ अतिरिक्त आमदनी का एक बेहतरीन माध्यम है. उक्त बातें प्रखंड के इटा पंचायत में आयोजित आम महोत्सव सह बागवानी मेला में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया ने बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा की मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास का जो सपना देखा जाता है, वह सपने प्रखंड इटा पंचायत में 200 एकड़ भूमि में आम बागवानी पूरा कर रहा है. इससे लाभुकों की आमदनी में इजाफा होना, मनरेगा का सकारात्मक परिणाम है. प्रखंड में मनरेगा पार्क विकसित किया जाना, पूरे जिला बल्कि पूरे राज्य के लिए एक बेहतर संदेश है. उन्होंने आम के पौधों की बीमा से संबंधी जानकारी दी. बताया कि यहां के किसानों का बीमा का लाभ उठाना भी प्रेरणा का स्रोत है. प्रखंड के सभी पंचायत द्वारा लगाये गये आम स्टॉल का उप विकास आयुक्त ने अवलोकन किया. कार्यक्रम को बीडीओ राहुल उरांव, सीओ प्रताप मिंज, विधायक प्रतिनिधि प्रो करमा उरांव, बुधराम बड़ा मौजूद थे. डीडीसी ने मनरेगा पार्क का भी अवलोकन किया. वहीं पार्क में पौधरोपण किया. मौके पर जिपस बेरोनिका उरांव, डॉ ऋतुराज, बीपीओ संजय तिर्की, मुखिया अनीता बाड़ा, अंजू कश्चप, एसडीओ पुरुषोत्तम भाई पटेल, सोमरा लोहरा, तंजीर आलम आदि उपस्थित थे.

बेड़ो फोटो- फसलों का अवलोकन करते डीडीसी, किसानों को पुरस्कृत करते डीडीसी व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel