22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : जन्मतिथि में हेराफेरी, एक बच्चे के दो प्रमाण पत्र

बच्चों का दोहरा जन्म प्रमाण पत्र जारी किये जाने का खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है. ऐसे प्रमाण पत्र काफी संख्या में बनाये गये हैं.

रांची. बच्चों का दोहरा जन्म प्रमाण पत्र जारी किये जाने का खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है. ऐसे प्रमाण पत्र काफी संख्या में बनाये गये हैं. इसमें एक ही बच्चे की दो-दो जन्म तिथि दिखायी गयी है. किसी-किसी बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में एक साल का अंतर है. वहीं किसी के कुछ माह के अंतर पर सर्टिफिकेट जारी किया गया है. दो अलग-अलग तिथियों में ये प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं. बड़ी संख्या में रांची नगर निगम से बने ऐसे सर्टिफिकेट सामने आये हैं.

एक साल के अंतराल का बर्थ

दिखाया

रांची के हेहल इलाके के एक बच्ची का सर्टिफिकेट अक्तूबर 2023 को जारी किया गया है, उसमें उसका डेट ऑफ बर्थ 29 अगस्त 2020 दर्ज है. वहीं पुन: उस बच्ची के नाम का सर्टिफिकेट अक्तूबर 2023 में ही जारी किया गया. इसमें उसकी जन्म तिथि 29 अगस्त 2021 है. इस तरह एक ही बच्ची के नाम दो अलग-अलग सर्टिफिकेट जारी हुए हैं, जिसकी जन्म तिथि में एक साल का अंतर है. तमाड़ की एक बच्ची का जन्म रांची में हुआ था. उसके नाम पर भी दो सर्टिफिकेट वर्ष 2022 व वर्ष 2023 मे जन्मा हुआ जारी हुआ है. इसमें तिथि व महीने एक है. केवल वर्ष का अंतर है.

महीनों का अंतर वाला सर्टिफिकेट जारी हुआ

कई ऐसे बच्चों के नाम दो सर्टिफिकेट जारी हुए हैं, जिनमें उनके जन्म में कुछ माह का अंतर है. इसमें तिथि एक है, लेकिन महीना बदला हुआ है. सुखदेवनगर इलाके की एक बच्ची का 17 फरवरी 2022 व 17 अगस्त 2022 तिथि का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया. इस तरह के भी कई बर्थ सर्टिफिकेट हैं.

दो-चार दिनों के अंतर वाला सर्टिफिकेट भी हुआ

जारी

बड़ी संख्या में बच्चों के जन्म में दो-चार दिनों के अंतर वाले दो सर्टिफिकेट जारी हुए हैं. पहले और बाद, दोनों समय जारी सर्टिफिकेट में जन्म को लेकर अलग-अलग तिथियां अंकित हैं.

कुछ का नाम बदल कर सर्टिफिकेट किया जारी

कुछ ऐसे भी मामले हैं, जिनमें पहले सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया, लेकिन बाद में फिर से उस बच्चे का नाम बदल कर सर्टिफिकेट जारी किया गया. इसमें जन्म तिथि अलग अंकित हैं. बच्चे के माता-पिता व पता वही है, केवल जन्म तिथि अलग है. सामान्य तौर पर स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराने के लिए दोहरे सर्टिफिकेट जारी हो रहे हैं. जब स्कूलों के द्वारा नामांकन के लिए तय उम्र सीमा के दायरे में बच्चे नहीं आते हैं, तो फिर से नये सर्टिफिकेट के लिए अभिभावक दौड़ते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel