सिल्ली. सिल्ली थाना अंतर्गत बासुडीह गांव में नंदकिशोर महतो की पत्नी निवेदिता देवी (20) की मौत हो गयी. उसने बीते रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिल्ली पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति ने बताया कि शुक्रवार रात खाना खा ने के बाद वह सो गये. उनकी पत्नी बगल के कमरे में सो रही थी. अचानक लगभग तीन बजे तड़के जब नंदकिशोर टॉयलेट के लिए निकल रहा था तो देखा पत्नी कमरे में छप्पर की लकड़ी पर रस्सी के फंदे में झूल रही थी. आनन-फानन में उसे उतारा. तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतका के पति नंदकिशोर महतो ने पश्चिम बंगाल के पुस्ती स्थित ससुराल वालों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पाकर ससुर, सास एवं रिश्तेदार सुबह सात बजे घर पहुंचे.
ससुर ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मृतका के पिता राजीव कुमार महतो ने बताया कि निवेदिता की शादी 2021 में की थी. विवाह के कुछ माह बाद से बेटी व दामाद के बीच अनबन होने लगा. दामाद लगातार मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था. शुक्रवार की रात 10 बजे बेटी निवेदिता का फोन आया था, बात करते हुए वह काफी घबरायी थी. काफी पूछने पर भी उसने कुछ बताया नहीं, अपनी मम्मी से बात करा देने की बात कही. इधर सुबह चार बजे समधी ने बेटी की आत्महत्या की सूचना दी. उन्होंने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है