रांची. तीन साल के लंबे अंतराल के बाद जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम को एकदिवसीय मैच की मेजबानी मिली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच 30 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा. पिछली बार यहां नौ अक्तूबर 2022 को इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था. इस मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी. जेएससीए सूत्र ने बताया कि अगले साल जनवरी में भी जेएससीए को एक मैच मिलने की संभावना है. अगले साल न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आयेगी. इस दौरे में तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेले जायेंगे.
छह वनडे हो चुके हैं जेएससीए स्टेडियम में
जेएससीए स्टेडियम में अब तक छह एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से तीन मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में उसे हार मिली है और एक मैच रद्द घोषित किया गया है. इसके अलावा यहां तीन टेस्ट मैच और चार टी-20 मुकाबले भी खेले जा चुके हैं. इनके अलावा यहां तीन महिला वनडे और तीन टी-20 मैच हो चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है