26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: रांची से सबसे अधिक 217 हज यात्री जायेंगे

राज्य से इस बार 1307 हज यात्री हज पर जा रहे है . इसमें सबसे अधिक हज यात्री रांची के हैं.

रांची. राज्य से इस बार 1307 हज यात्री हज पर जा रहे है . इसमें सबसे अधिक हज यात्री रांची के हैं. यहां से 217 हज यात्री जा रहे हैं, जिसमें 118 पुरुष और 99 महिलाएं हैं . इसके बाद सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम से जा रहे हैं . यहां से 209 हज यात्री जा रहे हैं, जिनमें 107 पुरुष और 102 महिलाएं है . पूरे राज्य से 1299 पुरुष और 724 महिलाएं जा रही हैं . किसी भी जिले से कोई भी बच्चा हज पर नहीं जा रहा है . हज यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. गया, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और कोलकाता से एक -एक हज यात्री रवाना हुए हैं . वह लोग वहां पहुंच कर इबादत में लगे हुए है.

ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर लें, तो एक दिन का समय बच जायेगा

हज यात्री यदि ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर लेंगे, तो उनका एक दिन का समय बच जायेगा . जो हज यात्री ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर लेंगे, उन्हें दो दिन पूर्व अपने गंतव्य इंबारकेशन प्वाइंट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग वह हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर खुद कर सकते है अथवा हज हाउस के कार्यालय में आकर ऑनलाइन करा सकते है . इसके लिए उन्हें जेआरएफ नंबर लेकर जाना होगा . जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग हो जायेगी, वह एक दिन पूर्व पहुंचकर हज हाउस से अपना पासपोर्ट से लेकर अन्य कागजात ले सकते है . इसके बाद उनका सामान वहीं पर उनसे ले लिया जायेगा और वहीं से उन्हें एयरपोर्ट ले जाया जायेगा .

पांच साल में हज जानेवालों की संख्या में

गिरावट

पिछले पांच साल में हज पर जानेवालों की संख्या में निरंतर गिरावट आयी है. इसका कारण रांची से इंबारकेशन प्वाइंट हटाया जाना है. इसके अलावा मुंबई आदि की तुलना में हवाई किराया अधिक लगना और हज यात्रा महंगा होना सहित अन्य कारण भी हैं .रांची के यात्रियों को कोलकाता जाकर विमान पकड़ना पड़ रहा है . इससे उनका खर्च और बढ़ गया है . एक हज यात्री पर औसतन 10 हजार रुपये से अधिक की राशि खर्च करनी पड़ रही है. वहीं आने-जाने की परेशानी अलग है . लोगों ने रांची से विमान शुरू कराने की मांग की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel