रांची. मारवाड़ी कॉलेज रांची में शुक्रवार को रिलायंस रिटेल के साथ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें 27 विद्यार्थी शामिल हुए. इनमें से सात छात्रों का चयन डिप्टी मैनेजर इन ट्रेनिंग पद के लिए किया गया. चयनित छात्रों में अखिल कुमार, अंकित राज, नीरज कुमार ठाकुर, ऋषभ प्रधान, रोशन कुमार महतो, राकेश कुमार राहुल और आयुष ठाकुर शामिल हैं.
विद्यार्थियों का किया गया मार्गदर्शन
प्लेसमेंट प्रक्रिया का संचालन प्लेसमेंट समन्वयक आरआर शर्मा और सहायक प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने किया, जबकि डॉ प्राची प्रसाद, डॉ एमडी अब्दुल्लाह, तौसीफ अली और संतोष यादव ने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, एमबीए के को-ऑर्डिनेटर डॉ आरआर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार और छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ तरुण चक्रवर्ती ने चयनित छात्रों को बधाई दी. प्राचार्य ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज छात्रों को शीर्ष कंपनियों में करियर के बेहतरीन अवसर दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है