रांची. सोमवार को कांग्रेस के मंत्रियोंं की बैठक हुई. इसमें वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के आवास पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और शिल्पी नेहा तिर्की ने कई मुद्दोंं, कांग्रेस के भावी एजेंडे और राज्य सरकार की योजनाओंं की समीक्षा की. मंत्री इरफान अंसारी ऑनलाइन जुड़े थे. बैठक में कांग्रेस के मंत्रियोंं ने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादोंं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. तय किये जाने वाले एजेंडे और अद्यतन स्थिति को 10 जुलाई को होने वाली पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के समक्ष रखा जायेगा. इसके साथ ही योजनाओंं के त्वरित निष्पादन की दिशा में सरकार के स्तर पर प्रयास होगा.
पेसा नियमावली की अधिसूचना पर चर्चा
बैठक में मंत्रियोंं ने पेसा नियमावली की अधिसूचना को शीघ्र जारी करने के मुद्दे पर गंभीर चर्चा की. इसके साथ ही मनरेगा के क्रियान्वयन में आ रही समस्या, केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि में अड़चन, किसानोंं के ऋण माफी योजना को लागू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने, सहकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए कारगर कार्य योजना बनाने को लेकर मंत्रियोंं ने विचार-विमर्श किया. इस बैठक में स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रभावी तरीके से लागू करने के सुझाव आये. रिम्स के विस्तार और प्रस्तावित योजना, आगामी निकाय चुनाव में पिछड़ोंं को आरक्षण और बीस सूत्री कमेटी को सक्रिय करने पर मंत्रियोंं के अलग-अलग सुझाव आये. बैठक में मंत्रियोंं ने जनहित के मुद्दोंं को प्राथमिकता देने और संगठन के साथ समन्वय बनाने को प्राथमिकता देने की बात कही. राज्य के विकास के लिए इन मुद्दोंं पर चरणबद्ध और समय सीमा के अंदर काम करने को लेकर सहमति बनायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है