22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : जमीअतुल मोमिनीन चौरासी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

जमीअतुल मोमिनीन चौरासी की बैठक मंगलवार को पुरानी रांची स्थित मोमिन हॉल में हुई.

रांची. जमीअतुल मोमिनीन चौरासी की बैठक मंगलवार को पुरानी रांची स्थित मोमिन हॉल में हुई. अध्यक्षता मो मजीद अंसारी ने की. बैठक में कई प्रस्ताव लाये गये. वहीं कार्यकारिणी समिति का भी विस्तार किया गया. इस दौरान 26 लोगों को समिति से जोड़कर उन्हें शपथ दिलायी गयी. जमीअतुल मोमिनीन का नया बायलॉज बनाने और इसका निबंधन कराने पर भी चर्चा हुई. कहा गया कि रांची जिला एवं पूरे राज्य में संस्था का विस्तार किया जायेगा. फर्जी कमेटी और उसके नाम के दुरुपयोग पर रोक लगाने की बात कही गयी.

जुनैद आलम को मीडिया प्रभारी बनाया गया

इस मौके पर हरीश अंसारी को उपसचिव और जुनैद आलम को मीडिया प्रभारी बनाया गया. कार्यकारिणी समिति के सदस्यों से सदस्यता शुल्क पर भी चर्चा हुई. इस अवसर पर सदर मोहम्मद मजीद अंसारी, उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, सचिव नूर आलम, कोषाध्यक्ष अरशद ज़िया, अब्दुल इमाम, मोहम्मद लतीफ आलम, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद जमील, रफीक अंसारी, ज़ाकिर अंसारी, तबारक हुसैन, जियाउद्दीन अंसारी, इमरान क्रांतिकारी, सलामत अंसारी, नुरूल होदा, मोहम्मद अलाउद्दीन और शकील अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel