रांची. रोटरी क्लब ऑफ रांची के सदस्यों ने थड़पखना स्थित छोटानागपुर गर्ल्स प्राइमरी और उच्च विद्यालय को गोद लेकर उसे हैप्पी स्कूल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया. बुधवार को विद्यार्थियों के लिए 10 नयी डेस्क-बेंच और अलमारी दी गयी. उदघाटन अजय छाबड़ा व राजीव मोदी ने किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, डॉ अनिल पांडेय, आस्था बेहल, मुकेश तनेजा, शाहिद पाल, अजय वाधवा, जसदीप, कांता मोदी, प्रकाश सरावगी, भावना तनेजा, रश्मि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, ऋचा मौजूद थे.
मेडिका अस्पताल में मनाया गया डॉक्टर्स डे
रांची. भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (मणिपाल हॉस्पिटल्स नेटवर्क) में डॉक्टर डे मनाय गया. इस दौरान निःस्वार्थ सेवा करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. डॉक्टरों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था. गुलाब और स्टाफ की ओर से बनाये गये कैरिकेचर (कार्टून चित्र) उन्हें भेंट किया गया. मेडिकल डायरेक्टर डॉ विजय मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर केवल रोगों का उपचार नहीं करते, बल्कि वह सभी मरीज के लिए आशा और संबल के स्तंभ होते हैं.झारखंड टेंट डेकोरेटर वेलफेयर एसो ने किया पौधरोपण
रांची. झारखंड टेंट डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सहजानंद चौक, हरमू में पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सह रांची जिला के चेयरमैन सुशील वर्मा उपस्थित थे. इस दौरान स्वैच्छिक रूप से पौधरोपण कर इस अभियान को सफल करने का आह्वान करते हुए वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया गया. मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कुमार, जसवंत लाल, सूर्या गुप्ता, संदीप सिंह, रवि गुप्ता, राजेश गुप्ता, पप्पू चक्रवर्ती, तुषार विजयवर्गीय मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है